दुनिया
दुनिया टॉप 5: अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी में 5 की मौत, कनाडा की उप प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा
- अमेरिका के उत्तरी राज्य विस्कॉन्सिन के एक स्कूल में गोलीबारी हुई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मेडिसन के पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में हुई इस घटना में एक शिक्षक और एक किशोर छात्र की मौत हो गई. यह स्कूल 5 से 18 साल तक के बच्चों के लिए है.
- श्रीलंका ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत की सुरक्षा के खिलाफ नहीं होने देगा. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायका ने इस आश्वासन को औपचारिक रूप से भारत के साथ एक संयुक्त बयान में दोहराया है.
- यह आश्वासन ऐसे समय में आया है जब चीन अपने ‘मिशन इंडियन ओशन’ के तहत भारत को लक्षित कर रहा है.
- कनाडा की उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने सोमवार को वित्त मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप की कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने की योजना पर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से असहमति जताई है. यह ट्रूडो सरकार में पहली बड़ी असहमति मानी जा रही है, जो उनके सत्ता पर पकड़ को कमजोर कर सकती है.
- इजराइल की सरकार ने रविवार को गोलान हाइट्स की आबादी को दोगुना करने की योजना को मंजूरी दी है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे सीरिया के साथ सीमा पर नई चुनौती का जवाब बताते हुए कहा कि गोलान को मजबूत करना, इजराइल को मजबूत करना है. हम इसे आबाद करते रहेंगे.
- इजरायल के अधिकारी सोमवार को कतर की राजधानी दोहा पहुंचे. गाजा में संघर्षविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर बातचीत हुई. एक सूत्र ने बताया कि इजरायली और कतरी तकनीकी टीमों के बीच वार्ता का मकसद दोनों पक्षों के बीच मतभेदों को खत्म करना है.