दुनिया

World Top 5: जिम्‍बाब्‍वे में मौत की सजा समाप्‍त, 60 कैदियों की सजा को जेल में बदला  

दुनिया नए साल के जश्‍न में डूबी है. दुनिया के हर कोने में नए साल का जश्‍न मनाया जा रहा है. वहीं जिम्‍बाब्‍वे ने नए साल से ठीक एक दिन पहले एक बड़ा फैसला किया है. इसके तहत देश में अब मौत की सजा नहीं दी जाएगी. जिम्‍बाब्‍वे के राष्‍ट्रपति ने इसे लेकर एक आदेश पर हस्‍ताक्षर किए हैं. 

  1. दुनिया में मौत की सजा को लेकर काफी सवाल उठते रहे हैं. अब जिम्बाब्वे ने आधिकारिक तौर पर मौत की सजा को समाप्त कर दिया है. देश के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने एक ऐसे कानून पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत मौत की सजा पाने वाले 60 कैदियों की सजा को जेल में बदल दिया जाएगा.
  2. संयुक्त राष्ट्र की मंगलवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी में अस्पतालों और उसके आसपास के इलाकों में इजरायली हमलों ने फिलिस्तीनी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की रिपोर्ट में संभावित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस तरह के हमलों ने इजरायल द्वारा अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन को लेकर गंभीर चिंता पैदा की है.
  3. अमेरिकी सेना ने कहा कि उसकी सेना ने यमन की राजधानी में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला किया है, जिनका इस्तेमाल ईरान समर्थित विद्रोही अमेरिकी युद्धपोतों और वाणिज्यिक जहाजों पर हमला करने के लिए करते थे यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि हमले सोमवार को शुरू हुए और अमेरिकी नौसेना के जहाजों और विमानों द्वारा किए गए, जिन्होंने यमन के हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले तटों पर भी हमला किया.
  4. रूस और यूक्रेन के बीच की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि इस जंग में रूस की अपेक्षा यूक्रेन को कहीं ज्‍यादा नुकसान झेलना पड़ा है. इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के डेटा का न्‍यूज एजेंसी एएफपी ने विश्‍लेषण किया है और पता लगाया है कि रूस 2024 में यूक्रेन में करीब 4,000 वर्ग किलोमीटर के इलाके में आगे बढ़ गया है, जो 2023 की तुलना में सात गुना अधिक है.
  5. इटली के लैम्पेडुसा के एक तट पर जहाज दुर्घटना में बीस प्रवासी लापता हो गए. इनमें आठ साल के सीरियाई बच्चे सहित सात लोगों को बचा लिया गया. इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए ने बताया कि लापता लोगों में पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं, जिनमें आठ साल के बच्चे की मां भी शामिल है.
यह भी पढ़ें :-  'UN पर एक दाग...' : इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव की एंट्री पर लगाया बैन


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button