कर्मों का फल! जख्मी सड़क पर तड़पता रहा, वो उठा ले गए बाइक, आगे जाकर उनका भी हुआ एक्सिडेंट
नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक सड़क हादसे के बाद घायल व्यक्ति को मदद देने के बजाय, कुछ युवक ने उसकी गाड़ी चोरी कर ली और फरार हो गए. यह घटना इस बात की सटीक मिसाल है कि आजकल इंसानियत खत्म हो चुकी है. हालांकि, तीनों युवक अपने चोरी के मिशन में सफल नहीं हो पाता है.
दिल्ली के मेहरौली गुरुग्राम रोड पर एक सड़क दुर्घटना होती है. सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार घायल होकर सड़क पर गिर जाता है. इसी बीच तीन लड़के वहां से निकलते हैं और वो लहूलुहान हालत में बाइक सवार को देखते हैं. लेकिन उस घायल की मदद करने के बजाय, तीनों लड़के ने उसकी बाइक को लेकर वहां से आगे चले जाते हैं. इसी बीच बाइक सवार तड़प तड़प कर मर जाता है. लेकिन जैसे ही तीनों लड़के बाइक चोरी करके आगे जाते हैं. वह भी सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते है. तीनों लड़के घायल हो गया, जिसमें से एक लड़का कोमा में चला गया है.
पुलिस के मुताबिक यह मामला 11 जनवरी की रात 3:00 बजे का है. जब घिटोरनी का रहने वाला विकास अपनी बाइक से मेहरौली गुरुग्राम रोड पर जा रहा था. घिटोरनी के पास उसकी बाइक फिसल गई. बाइक फिसलने के बाद विकास फिसलते हुए काफी दूर चले जाते हैं और बुरी तरह घायल हो जाते हैं. इसी बीच वहां फतेहपुर बेरी निवासी उदय कुमार, टिंकू और परमबीर गुजर रहे थे. उन्होंने विकास को सड़क पर पड़े हुए देखा. लेकिन बजे उसकी मदद करने के तीनों उसकी बाइक को चोरी कर वहां से आगे निकल जाते हैं. विकास की तड़प तड़प कर मौत हो जाती है.
दूसरी तरफ तीनों आरोपी भी कुछ दूर जाकर एमबी रोड पर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही दक्षिणी जिला पुलिस ने चारों लोगों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर विकास को मृत घोषित कर देते हैं. वहीं, उदय कुमार कोमा में चला गया, जबकि टिंकू और परमवीर की हालत अब ठीक है.
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को जब्त कर लिया है. विकास एक प्राइवेट नौकरी करता था, जबकि आरोपी नशे के आदी हैं.