देश
फिल्म 'फैन' के गाने से जुड़े मामले में यशराज फिल्म्स को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

प्रतीकात्मक तस्वीर
यशराज फिल्म्स को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘फैन’ से ‘जबरा फैन’ गाने को बाहर करने पर राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के फैसले को रद्द किया. NCDRC ने उपभोक्ता को दस हजार रुपये देने का आदेश दिया था. सितंबर 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने यशराज फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड की याचिका पर नोटिस जारी किया और YRF के खिलाफ NCDRC के आदेश के संचालन पर भी रोक लगा दी थी.