देश

कल कटी थी घर की बिजली, आज बर्क के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, जानिए संभल से क्या है अपडेट


संभल:

उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर रहमान बर्क की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. कल उनके आवास की बिजली आपूर्ति काट दी गई थी. वहीं आज उनके घर के बाहर बनी हुई अवैध सीढ़ियां तोड़ी गई हैं. सपा सांसद के घर की नाली पर एक स्लैब बना था. जिसे बुलडोज़र से तोड़ा गया है. अवैध अतिक्रमण पर ये बुलडोज़र चलाया गया है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र में नगर पालिका परिषद और पुलिस प्रशासन की देखरेख में बिजी चेकिंग और अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है. इसी क्रम में एक हफ्ते के भीतर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है. इस कड़ी में आज क्षेत्रीय सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के निवास पर नगर पालिका परिषद का बुलडोजर पहुंचा और घर के आगे बनी सीढ़ियों को ध्वस्त किया गया.  इस अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए किसी भी तरह की पुलिस फोर्स को नहीं लगाया गया था. 

सांसद पर लगा बिजली चोरी का आरोप

दूसरी और बिजली विभाग ने बर्क पर बिजली चोरी के आरोप में 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और कथित बिजली चोरी के लिए उनके आवास की बिजली भी काट दी है. सांसद के खिलाफ बृहस्पतिवार को विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 के तहत बिजली चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है. उनके पिता ममलूकुर रहमान बर्क पर भी दीपा सराय इलाके में उनके घर पर निरीक्षण के दौरान सरकारी अधिकारियों को कथित तौर पर धमकाने का मामला दर्ज किया गया है.

  • बर्क के घर की बिजली की खपत पिछले कई महीनों से जीरो यूनिट आ रही थी.
  • बिजली विभाग के अनुसार सांसद के परिसर में दो बिजली कनेक्शन थे.
  • दोनों दो किलोवॉट के थे.
  • जून को छोड़कर, जुलाई से नवंबर तक मीटर ने शून्य यूनिट की खपत दिखाई. 
यह भी पढ़ें :-  ''लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के बड़े नेता ने किया था संपर्क'' : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुलासा करके चौंकाया
पुलिस ने बताया कि सांसद के खिलाफ बिजली अधिनियम, 2003 की धारा 135 (बिजली की चोरी या बिजली का अनधिकृत उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया.

संभल में चल रहा है बिजली अभियान

संभल के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने बताया, ‘आज भी संभल में बिजली जांच अभियान जारी है. बिजली विभाग ने सांसद पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. उनके आवास की बिजली आपूर्ति भी काट दी गई है.”

बिजली विभाग के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला से प्राप्त उपभोक्ता के मीटर की जांच करने पर यह स्पष्ट हो गया है कि मीटर से छेड़छाड़ करके बिजली चोरी की गई है.”



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button