देश

योगी आदित्यनाथ का दावा, उत्तर प्रदेश के 17 शहर बने स्मार्ट सिटी, पिछली सरकारों पर ऐसे बोला हमला


नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 2017 से पहले गोरखपुर को देश के सबसे गंदे और अव्यवस्थित शहरों में गिना जाता था. लेकिन आज आठ साल बाद प्रदेश के 17 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इन शहरों में जनसुविधाओं को बढ़ाने के लिए काम किया गया है, इससे इन शहरों ने स्वच्छ शहरों की सूची में अपना स्थान बनाया है.  उन्होंने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की उम्मीदों के मुताबिक इन शहरों को स्मार्ट सिटी के साथ-साथ सेफ सिटी बनाया है.  

योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति’ के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित सरकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांगों को सहायक उपकरण भी वितरित किए.इस अवसर पर सीएम योगी ने गोरखपुर जिले में किए गए विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने बताया कि गोरखपुर में पूर्वांचल के 50 हजार से अधिक लोगों को नौकरी मिली है.  

पहले की सरकारों पर बोला हमला

इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार आने से पहले राज्य में हर दूसरे दिन दंगे हुआ करते थे. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने हर जिले में एक माफिया पैदा किया हुआ था. उन्होंने कहा कि यह माफिया वसूली करता था और जमीनों पर कब्जा करता था, अवैध खनन करता था और पशुओं की तस्करी करवाता था. उन्होंने कहा कि इन माफियों के गुर्गे बेटियों और व्यापारियों के लिए खतरे बने हुए थे. उन्होंने कहा कि हमने इन माफियों को खत्म कर हमने ‘वन डिस्ट्रिक, वन मेडिकल कॉलेज’ की योजना लाकर प्रदेश की जनता के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने का काम किया है. 

यह भी पढ़ें :-  क्या 19 अप्रैल को होने वाला है लोकसभा चुनाव? जानें इस खबर पर चुनाव आयोग ने क्या कहा

उत्तर प्रदेश बना निवेश का डेस्टिनेशन

इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वही प्रदेश है, जहां कोई निवेश करने नहीं आता था. लेकिन आज उत्तर प्रदेश निवेश का सबसे अच्छा गंतव्य बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश टूरिज्म का सबसे बड़ा डेस्टिनेशन बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में सड़कें नहीं थी, लेकिन आज देश में सबसे अधिक एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश में हैं. देश में सबसे ज्यादा  रेल नेटवर्क उत्तर प्रदेश में है और सबसे ज्यादा मेट्रो सिटी उत्तर प्रदेश में है. उन्होंने कहा कि आज यूपी के पास सबसे ज्यादा एयरपोर्ट हैं और देश का पहला इनलैंड वाटरवे उत्तर प्रदेश के पास है. 

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए मिले सुझावों पर जताई प्रसन्नता, 30 मार्च को प्रसारित होगा कार्यक्रम



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button