देश

योगी आदित्यनाथ ने किया किताब 'नई भाजपा के शिल्पकार' का विमोचन

लेखक अजय सिंह की पुस्तक का सीएम योगी आदित्यनाथ ने विमोचन किया.

लखनऊ:

लखनऊ में ‘नई भाजपा के शिल्पकार’ पुस्तक का विमोचन एक कार्यक्रम में किया गया. पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, लोकतांत्रिक व्यवस्था में पार्टी की भूमिका क्या होनी चाहिए, यह देखना है तो भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक कौशल को देखें. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए. इस किताब के लेखक वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह हैं. 

यह भी पढ़ें

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेखक अजय सिंह को बधाई दी. उन्होंने कहा कि, ”लोकतांत्रिक व्यवस्था में पार्टी की भूमिका क्या होनी चाहिए और पार्टी क्या एक संगठनात्मक ढांचा मात्र है, या इससे इतर भी कुछ और.. अगर यह सब देखना है तो भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक कौशल को देखें. नौ-दस वर्षों के अंदर दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी हम सबके सामने है.”

उन्होंने कहा कि, ”पार्टी अपने संस्थापकों के द्वारा जिन मूल्यों, आदर्शों को ध्यान में रखकर स्थापित की गई थी उन सबके संरक्षण के साथ-साथ, उन सबको अंगीकार करने के साथ-साथ संस्थापकों ने जिन बातों का उल्लेख स्थापना के कालखंड में किया, सरकार बनने के बाद उनका प्रभावी क्रियान्वयन किया गया.”      

    

कार्यक्रम में लेखक अजय सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और किताब ‘नई भाजपा के शिल्पकार’ की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, ”यह पुस्तक मैंने 2017 में लिखना शुरू की थी और इसे पूरा करने में चार वर्ष से ज्यादा समय लगा.” उन्होंने कहा कि ”भाजपा का संगठन, उसका विकास, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका,  यह विषय मैंने इसलिए चुना क्योंकि एक पत्रकार के रूप में मैंने पार्टी को बढ़ते देखा है.” 

यह भी पढ़ें :-  फूल जल्दी खिल गए, परिंदे भी हैरान... फरवरी में ही अप्रैल जैसी गर्मी, कहां खो गया बंसत?

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही सहित अन्य कई मंत्री मौजूद थे. कार्यक्रम में प्रभात प्रकाशन की ओर से पीयूष कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया.  

किताब ‘नई भाजपा के शिल्पकार’ की मूल पुस्तक अंग्रेजी में है जिसका हिंदी में अनुवाद सुनील त्रिवेदी ने किया है. पुस्तक का प्रकाशन प्रभात प्रकाशन ने किया है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button