देश

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को दे सकते हैं ऑनलाइन दान, BBPS ने लॉन्च किया फीचर

नई दिल्ली:

प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कल यानी सोमवार को होना है. इसके लिए अयोध्या में तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत कई लोग हिस्सा लेंगे. इस बीच देश दुनिया में फैले राम भक्त अब ऑनलाइन माध्यम से भी दान दे सकते हैं. भक्त अब श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को ऑनलाइन माध्यम से भी दान भेज सकते हैं.  BBPS ने इसके लिए फीचर भी लॉन्च कर दिया है. 

यह भी पढ़ें

इस फीचर के आने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए दुनिया भर में फैले रामभक्त आसानी से दान कर पाएंगे. जानकारी के अनुसार यह प्रक्रिया मोबाइल रिचार्ज के समान ही आसान होगी.  इसके फीचर को बेहद आसान रखा गया है. पिछले 24 घंटों में, PhonePe, Google Pay, Paytm और कई बैंक ऐप्स सहित प्रमुख भुगतान ऐप्स ने इसे अपने फीचर में जोड़ भी लिया है. 

राम मंदिर को दान देकर बचा सकते हैं टैक्स 

केंद्र सरकार ने राम मंदिर निर्माण और उसके व्यवस्था के लिए  श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का निर्माण किया था. इसी ट्रस्ट के द्वारा अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है.  राम मंदिर के लिए पैसे का डोनेशन अब कोई व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट के अनुसार केंद्र सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को ऐतिहासिक महत्व का स्थान के रूप में अधिसूचित किया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को दान देने पर 50% पर सेक्शन 80G (2) (B) के तहत टैक्स छूट मिलेगी. 

यह भी पढ़ें :-  नए मंत्रियों में 99 प्रतिशत करोड़पति, औसत संपत्ति 107 करोड़ रुपये: एडीआर

22 जनवरी को यह होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम 

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्‍यक्ष स्वामी गुरुदेव गिरिजी महाराज ने The Hindkeshariसे एक खास बातचीत में 22 जनवरी को पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में बताया है. उन्‍होंने बताया, “प्रधानमंत्री अयोध्‍या में राम मंदिर पहुंचने पर सबसे पहले स्नान के लिए जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी पहले उत्तर द्वारा की ओर जाएंगे और फिर पूर्व द्वार से प्रवेश करेंगे, जहां मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार है. मंदिर में प्रवेश करने के बाद प्रधानमंत्री सबसे पहले न्‍यासी लोगों से मिलेंगे.” 

10 बार स्‍नान, 10 बार पीएम मोदी करेंगे दान 

उन्‍होंने कहा, “मंदिर में प्रवेश के बाद मंत्रों के बीच 10 तरह के स्नान करना आवश्यक होता है. मंत्रों के बीच 10 बार जल का छिड़काव होगा. उसके बाद प्रधानमंत्री को 10 तरह के दान देने हैं. इसके बाद पीएम मोदी गर्भगृह में प्रवेश करेंगे. पीएम मोदी करीब 45 मिनट तक गर्भगृह में पूजा करेंगे. पूजा करीब 12:20 बजे शुरू होगी और करीब 50 मिनट तक चलेगी.”

ये भी पढ़ें-:

 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button