देश

'आप इस सदन के लायक नहीं है', जब राज्यसभा में उपराष्ट्रपति के अपमान पर उखड़ गए किरेन रिजिजू

‘आप लोग इस सदन के सदस्य होने के लायक नहीं हैं. आप अगर चेयर को इज्जत नहीं दे सकते हैं, तो इस सदन का सदस्य होने का अधिकार नहीं है आपको…’ राज्यसभा में बुधवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सभापति जगदीप धनखड़ की घेरेबंदी में जुटे विपक्ष पर उखड़ गए. उन्होंने विपक्षी सांसदों पर सभापति के अपमान आरोप लगाया. रिजिजू ने कहा कि वह नाम लेकर कह सकते हैं कि विपक्षी सांसद टीवी चैनलों और बाहर जाकर उप-राष्ट्रपति का नाम लेकर उनके बारे में बेमतलब की बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर अध्यक्ष के आसन का अपमान है. ऐसे सदस्यों को सदन में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. रिजिजू यहीं नहीं रुके और सोनिया गांधी और सोरोस के कनेक्शन का जिक्र भी किया. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह बात वह खुद से नहीं कह रहे. अंतरराष्ट्रीय मीडिया में इस तरह की रिपोर्टें छपी हैं. जिस समय रिजिजू यह कह रहे थे, उस वक्त सोनिया गांधी सदन में ही मौजूद थीं.       

जानिए किरेन रिजिजू ने क्या क्या कहा

भारत के लोकतंत्र में 72 साल बाद एक किसान का बेटा उपराष्ट्रपति पद पर पहुंचकर देश की सेवा कर रहा है. राज्य सभा के सभापति के रूप में पूरे देश ने देखा है कि कैसे उपराष्ट्रपति महोदय ने सदन की गरिमा को रखा है. हम शुरू से देख रहे हैं विपक्ष के लोग न लोकतंत्र को मानते हैं न ही आसन की गरिमा का ध्यान रखते हैं. मैं नाम लेकर कह सकता हूं कि टेलिविजन पर और बाहर जाकर, आप लोग उपराष्ट्रपति का नाम लेकर बेमतलब के आरोप लगाते हैं. आप लोग इस सदन के सदस्य होने के लायक नहीं है. आप अगर चेयर को इज्जत नहीं दे सकते हैं तो इस सदन का सदस्य होने का अधिकार नहीं है आपको.

 

Latest and Breaking News on NDTV

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमें जगदीप धनखड़ पर गर्व है, हम कांग्रेस की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे. इसके बाद सदन में जोरदार हंगामा होने लगा. जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इससे पहले मंगलवार को विपक्ष राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. इंडिया गठबंधन के करीब 60 सांसदों के हस्ताक्षर वाला यह नोटिस राज्यसभा के जनरल सेक्रटरी को सौंपा गया था.   

Latest and Breaking News on NDTV

विपक्ष मुझे बोलने नहीं दे रहा है

इससे पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “विपक्ष मुझे बोलने नहीं दे रहा है. यह चौथा दिन है जब शून्यकाल बर्बाद हुआ है, वे मेरी आवाज़ दबा रहे हैं. मैंने विपक्ष को इतना नीचे गिरते हुए कभी नहीं देखा…” विपक्ष द्वारा गुलाब बांटे जाने पर वे कहते हैं, “क्या यह नाटक नहीं है जो वे यहां कर रहे हैं? ये बचकाना तरीका है. राजीव गांधी और सोनिया गांधी भी विपक्ष के नेता रहे हैं, लेकिन क्या उन्हें कभी इस तरह के वीडियो बनाते देखा गया? ये बच्चे हैं…”

राज्य सभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का गुणा गणित क्या है, जानिए

Latest and Breaking News on NDTV


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button