देश

आपने मां-बाप, बहनों को शर्मिंदा किया है… इलाहाबादिया को SC ने दी राहत, लेकिन डांट भी खूब दिया


नई दिल्ली:

आपने मां-बाप, बहनों को शर्मिंदा किया है… ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जमकर फटकार लगायी. अदालत ने कहा कि इस व्यक्ति के दिमाग में कुछ गंदा है, जो इस कार्यक्रम के माध्यम से फैलाया गया है. साथ ही अदालत ने वकील से पूछा, क्या आप इस तरह के बयानों का बचाव कर रहे हैं? हम जानना चाहते हैं कि अश्लीलता के मापदंड क्या हैं?

हालांकि अदालत ने रणवीर की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है और कोई एफआईआर दर्ज न हो इसका भी आदेश दिया है. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आपने जो शब्द चुने हैं, उनसे माता-पिता शर्मिंदा होंगे, बहनें शर्मिंदा होंगी. पूरा समाज शर्मिंदा होगा. विकृत मानसिकता है ये. आपने और आपके लोगों ने विकृति दिखाई है! हमारे पास न्याय व्यवस्था है, जो कानून से चलती है. अगर धमकियां हैं, तो कानून अपना काम करेगा. 

रणवीर इलाहाबादिया के वकील की तरफ से एफआईआर को रद्द करने की मांग पर अदालत ने कहा कि अगर यह बयान अश्लीलता नहीं है तो क्या है? हमें आपके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को क्यों रद्द या एकसाथ नत्थी करना चाहिए. 

खरी- खोटी सुनाकर SC ने रणबीर इलाहाबादिया को दी राहत 

  • गिरफ्तारी पर अदालत ने अंतरिम राहत दे दी है.
  • अदालत ने रणवीर को जांच में सहयोग करने को कहा है. 
  • विदेश जाने पर रोक लगा दी गयी है, पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा गया है. 
  • फिलहाल ऐसा शो ना करने के आदेश भी अदालत ने दिए हैं. 
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिमागी गंदगी और विकृत सोच है इस तरह का बयान. 
  • अदालत ने कहा कि सारे पैरेंट ही नहीं समाज को भी आपने शर्मिंदा किया है. 

यह चीप पब्लिसिटी है: सुप्रीम कोर्ट
इलाहाबादिया को मिल रही धमकियों पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आप चीप पब्लिसिटी के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करेंगे तो दूसरे भी इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल करेंगे और जीभ काटने की बात करेंगे. जस्टिस एम कोटिश्वर सिंह ने कहा कि मुझे यकीन है कि अगर पुलिस आपको पूछताछ के लिए बुला रही है तो वह आपको सुरक्षा भी देगी और इस वजह से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. 

यह भी पढ़ें :-  "आप आग से खेल रहे हैं": पंजाब सरकार से खींचतान को लेकर राज्‍यपाल से सुप्रीम कोर्ट

कानून को अपना काम करने दें: अदालत
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्होंने पूरी तरह से विकृत भाषा का इस्तेमाल किया है और ऐसे में कानून अपना काम करेगा. हम धमकियों का खंडन करते हैं, लेकिन कानून को अपना काम करने दें.प्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह के व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए. सिर्फ इसलिए कि कोई सोचता है कि वह इतना मशहूर हो गया है और किसी भी तरह के शब्द बोल सकता है लेकिन क्या वह पूरे समाज को हल्के में ले सकता है? क्या धरती पर कोई ऐसा है जो इस भाषा को पसंद करेगा? 

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी थी माफी
यूट्यूब पर Beer Biceps नाम से उनका यूट्यूब चैनल है. यूट्यूब पर एक करोड़ से ज़्यादा, X पर छह लाख से ज़्यादा और इंस्टाग्राम पर 45 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर रखने वाले पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया ने यूट्यूब के एक रिएलिटी शॉ India’s Got Latent में एक प्रतिभागी से ऐसा सवाल पूछा कि सब धक से रह गए. कॉमेडी शो के नाम पर जो फूहड़ बात उन्होंने की, उसका वीडियो वायरल होने में देर नहीं लगी. रणवीर इलाहाबादिया हर ओर से ऐसे घिरे कि बिना शर्त माफ़ी मांगने के अलावा कोई चारा न रहा.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button