देश

सफाईकर्मी से सीधा बनीं डिप्टी मेयर, अब सड़क पर बेच रही सब्जी, वजह जान रह जाएंगे हैरान

केदारनाथ मार्केट में चिंता देवी सड़क पर कद्दू और लौकी बेचते हुए नजर आई.


गया:

बिहार के गया में एक नगर निगम की डिप्टी मेयर चिंता देवी सड़क पर सब्जी बेचती नजर आई. शहर के केदारनाथ मार्केट में ये अजीब नज़ारा देखने हर कोई हैरान हो गया. हर कोई यही सोचने लगा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि नगर निगम की बड़ी अधिकारी चिंता देवी को सब्जी बचने की जरूरत पड़ गई. सड़क से गुजरने वाले लोगों ने चिंता देवी से कद्दू और लौकी भी खरीदे और कई लोगों ने ये जानने की कोशिश भी की आखिर ऐसा क्या हुआ कि वो सब्जी बचने पर मजबूर हो गई.

इस वजह से उठाया ये कदम

चिंता देवी के अनुसार उनका घर खर्च नहीं चल रहा है. उन्होंने अपना दुख बताते हुए कहा कि उन्हें कोई तरजीह नहीं मिलती है. डिप्टी मेयर बनने से कुछ नहीं होता है. कुर्सी संभाल लूं और पैसा ही नहीं मिले, तो घर का खर्च कैसे चलेगा? इसलिए यहां बैठकर सब्जी बेच रही हूं. मीटिंग की कोई जानकारी नहीं दी जाती है.

Latest and Breaking News on NDTV

गौरतलब है कि पिछले नगर निगम चुनाव में चिंता देवी डिप्टी मेयर पद के लिए खड़ी हुई थी, जहां जनता ने उन्हें अपना मत देकर विजय दिलाई थी. जिसके बाद वे डिप्टी मेयर बन गई. इससे पहले वे गया नगर निगम में एक सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थी. जब वो डिप्टी मेयर बनीं तो लोगों ने उन्हें बहुत बधाई दी थी. उन्हें भी लगा था कि शायद जीवन सुधर जाएगा लेकिन अब सब कुछ उल्टा होता नजर आ रहा है. पैसों की तंग के कारण उन्हें अब सब्जी बेचनी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें :-  बिहार के नवादा में दलित बस्ती आगजनी मामले में 10 और लोग हुए अरेस्ट

रिपोर्ट-Bimlendu Chaitanya 

ये भी पढ़ें- गले में तख्ती लटका बने सेवादार, देखिए स्वर्ण मंदिर में सुखबीर बादल कैसे काट रहे हैं सजा


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button