हिमाचल के कुल्लू में आग लगने से कई मकान जले, तस्वीरें देख हैरान हो जाएंगे
हिमाचल के कुल्लू में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस भयंकर आग में 17 मकान जलकर पूरी तरह राख हो गए. इस घटना की तस्वीरें रूह कंपा देने वाली है. नए साल के पहले दिन इस हादसे से वहां के लोग सदमे में हैं. इस हादसे में
करोड़ों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. आग की ये घटना कुल्लू के तांदी गांव की है.जानकारी के मुताबिक, नए साल के पहले दिन आग की चिंगारी भड़क गई.
सामने आई तस्वीरों में आग की भायवहता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. देते ही देते आग के बहुत से घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जिस तांदी गांव में आग लगी है, वह सड़क से करीब 100 किमी. दूर है.