"आपको बाहर फेंक दिया जाएगा…", दानिश कनेरिया की भारत को लेकर टिप्पणी पर बरसे BJP नेता गौरव भाटिया

BJP नेता गौरव भाटिया ने दानिश कनेरिया को दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:
क्रिकेट विश्वकप में भारतीय फैंस के व्यवहार को लेकर बीते कुछ दिनों से एक भारतीय महिला पत्रकार और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया के बीच नोकझोंक जारी है. इस मामले में नया मोड उस वक्त आ गया जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर को उसके एक पोस्ट को लेकर करारा जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने महिला पत्रकार के समर्थन में “एक साथी भारतीय के साथ खड़े होने” का आह्वान भी किया.
यह भी पढ़ें
Mr Danish Kaneria it would be nice if you could put your house in order first.
Arfa criticized our country, wrongly so, but our relationship is not defined by the religion we profess but by the country we love, our Bharat.
Even when there is very little in common with her, I… https://t.co/44AzQa9YPI
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbhatiabjp) October 23, 2023
आरफा ने क्रिकेट प्रशंसकों को लेकर किया था ट्वीट
बता दें कि बीते रविवार को पत्रकार आरफ़ा खानम शेरवानी ने विश्व कप मैचों के दौरान भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के “निंदनीय व्यवहार” के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट के बाद ही पाकिस्तानी क्रिकेट दानिश कनेरिया ने एक टिप्पणी की थी.
दानिश कनेरिया ने किया था विवादित ट्वीट
आरफा ने बीते रविवार को एक ट्वीट में लिखा था कि विश्व कप मैचों के दौरान कई क्रिकेट प्रशंसकों का निंदनीय व्यवहार मुझे एक भारतीय के रूप में शर्मिंदगी महसूस कराता है. एक्स पर पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने लिखा था कि अगर आपको भारतीय होने पर शर्म महसूस हो रही है तो मेरे देश पाकिस्तान आइए. भारत को आप जैसे लोगों की जरूरत नहीं है. मुझे यकीन है कि भारत में कई लोग इस यात्रा को प्रायोजित करने में प्रसन्न होंगे.
पाकिस्तानी क्रिकेटर और भारतीय महिला पत्रकार के बीच चल रही नोकझों देखते ही ट्रेंड करने लगा. इसके बाद भाजपा के नेता गौरव भाटिया ने इसे लेकर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हमने समान विश्वास पर पत्रकार को अपना समर्थन दिया और क्रिकेटर को चेतावनी भी दी है कि “कभी भी किसी साथी भारतीय को परेशान करने की हिम्मत न करें”.
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने दिया करारा जवाब
भाटिया ने आगे कहा कि दानिश कनेरिया, अच्छा होगा यदि आप पहले अपना घर ठीक कर लें. अरफा ने हमारे देश की आलोचना की, यह गलत है. लेकिन हमारा रिश्ता उस धर्म से परिभाषित नहीं होता जिसे हम मानते हैं बल्कि उस देश से परिभाषित होता है जिसे हम प्यार करते हैं, हमारा भारत. यहां तक कि जब उनमें बहुत कम समानताएं होती हैं, तब भी मैं हम दोनों के समान विश्वास के बजाय एक साथी भारतीय के साथ खड़ा होने का फैसला करता हूं. यह निश्चित रूप से प्रत्येक नागरिक को यह दिखाने में मदद करेगा कि हमारे देश के लिए प्यार का बंधन हमेशा धर्म के बंधन से अधिक मजबूत होना चाहिए. कभी भी किसी साथी भारतीय को परेशान करने की हिम्मत न करें अन्यथा आप भी क्रिकेट गेंद की तरह मैदान से बाहर फेंक दिये जायेंगे.