देश

"आपको बाहर फेंक दिया जाएगा…", दानिश कनेरिया की भारत को लेकर टिप्पणी पर बरसे BJP नेता गौरव भाटिया

BJP नेता गौरव भाटिया ने दानिश कनेरिया को दिया करारा जवाब

नई दिल्ली:

क्रिकेट विश्वकप में भारतीय फैंस के व्यवहार को लेकर बीते कुछ दिनों से एक भारतीय महिला पत्रकार और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया के बीच नोकझोंक जारी है. इस मामले में नया मोड उस वक्त आ गया जब भारतीय जनता पार्टी (BJP)  के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर को उसके एक पोस्ट को लेकर करारा जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने महिला पत्रकार के समर्थन में “एक साथी भारतीय के साथ खड़े होने” का आह्वान भी किया. 

यह भी पढ़ें

आरफा ने क्रिकेट प्रशंसकों को लेकर किया था ट्वीट

बता दें कि बीते रविवार को पत्रकार आरफ़ा खानम शेरवानी ने विश्व कप मैचों के दौरान भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के “निंदनीय व्यवहार” के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट के बाद ही पाकिस्तानी क्रिकेट दानिश कनेरिया ने एक टिप्पणी की थी. 

दानिश कनेरिया ने किया था विवादित ट्वीट

आरफा ने बीते रविवार को एक ट्वीट में लिखा था कि विश्व कप मैचों के दौरान कई क्रिकेट प्रशंसकों का निंदनीय व्यवहार मुझे एक भारतीय के रूप में शर्मिंदगी महसूस कराता है. एक्स पर पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने लिखा था कि अगर आपको भारतीय होने पर शर्म महसूस हो रही है तो मेरे देश पाकिस्तान आइए. भारत को आप जैसे लोगों की जरूरत नहीं है. मुझे यकीन है कि भारत में कई लोग इस यात्रा को प्रायोजित करने में प्रसन्न होंगे. 

यह भी पढ़ें :-  गाजियाबाद : आपत्तिजनक बयान मामले में हिरासत में लिये गए यति नरसिंहानंद

पाकिस्तानी क्रिकेटर और भारतीय महिला पत्रकार के बीच चल रही नोकझों देखते ही ट्रेंड करने लगा. इसके बाद भाजपा के नेता गौरव भाटिया ने इसे लेकर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हमने समान विश्वास पर पत्रकार को अपना समर्थन दिया और क्रिकेटर को चेतावनी भी दी है कि “कभी भी किसी साथी भारतीय को परेशान करने की हिम्मत न करें”. 

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने दिया करारा जवाब

भाटिया ने आगे कहा कि दानिश कनेरिया, अच्छा होगा यदि आप पहले अपना घर ठीक कर लें. अरफा ने हमारे देश की आलोचना की, यह गलत है. लेकिन हमारा रिश्ता उस धर्म से परिभाषित नहीं होता जिसे हम मानते हैं बल्कि उस देश से परिभाषित होता है जिसे हम प्यार करते हैं, हमारा भारत. यहां तक ​​कि जब उनमें बहुत कम समानताएं होती हैं, तब भी मैं हम दोनों के समान विश्वास के बजाय एक साथी भारतीय के साथ खड़ा होने का फैसला करता हूं. यह निश्चित रूप से प्रत्येक नागरिक को यह दिखाने में मदद करेगा कि हमारे देश के लिए प्यार का बंधन हमेशा धर्म के बंधन से अधिक मजबूत होना चाहिए. कभी भी किसी साथी भारतीय को परेशान करने की हिम्मत न करें अन्यथा आप भी क्रिकेट गेंद की तरह मैदान से बाहर फेंक दिये जायेंगे. 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button