देश

पालतू कुत्ते के साथ टहलने निकले शख्स की डंडों से पिटाई, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

हैदराबाद:

हैदराबाद में वॉक पर निकले एक शख्स की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, रहमतनगर की सड़क पर विवाद के बाद शख्स पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया. उन लोगों ने साइबेरियन हस्की नस्ल के कुत्ते को भी लाठी से पीटा. बीच-बचाव के लिए आए परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई. दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.

रिपोर्टों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. पिछले बुधवार को मधु और उसके रिश्तेदार अपने पालतू कुत्ते के साथ बाहर गए थे. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, धनुंजय और उनके परिवार का दावा है कि कुत्ते ने उन पर हमला किया. इससे विवाद बढ़ गया. दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हाथापाई होने लगी. फिर डंडे-लाठियां बरसने लगे. 

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे CCTV फुटेज में कुछ लोगों को कुत्ते और उसके मालिक पर डंडे से हमला करते देखा जा सकता है. इस दौरान एक महिला दोनों को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन हमलावर उसकी भी पिटाई कर देते हैं. इस दौरान परिवार के बाकी लोग भी आ जाते हैं और मारपीट को रोकने की कोशिश करते हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता घर भागने लगता है, लेकिन एक हमलावर उसे देख लेता है और उसे डंडे से पीटने लगता है. पिटाई से कुत्ता बदहवास होकर गिर पड़ता है. 

यह भी पढ़ें :-  आंध्र प्रदेश में जूनियर डॉक्‍टर पर अस्‍पताल में मरीज ने किया हमला, CCTV फुटेज हो रहा वायरल

रिपोर्ट के मुताबिक, पिटाई से कुत्ते और उसके मालिक को गंभीर चोटें आई हैं. कुत्ते को जानवरों के क्लिनिक में रखा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:-

शर्मनाक! लिफ्ट में बेजुबान डॉग को मारता रहा शख्स, CCTV में हुआ कैद

कुत्ते के काटने पर क्या करें और क्या नहीं? Dog Bite के बाद दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, जानें कब लगवाएं टीका

स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर बच्ची के साथ स्कूल चला कुत्ता, Video देख लोगों को नहीं हो रहा यकीन, कहा- इससे क्यूट और कुछ नहीं

हर रोज़ इस ट्रेन के आने का इंतज़ार करता है ये कुत्ता, ट्रेन डाइवर के साथ कुत्ते की गहरी दोस्ती की कहानी जीत लेगी दिल

जंगल में घूम रहा था कुत्ता, झाड़ियों में घात लगाए बैठा था तेंदुआ, 3 फीट दूर से छलांग मारकर कुत्ते पर झपटा और फिर…

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button