लिख लो, तुम खत ही लिख लो… जहरीली हवा पर भगवंत मान ने मरियम नवाज को क्या सुनाया, देखें VIDEO
चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पराली के धुएं को लेकर पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ का बातों ही बातों में मज़ाक उड़ाया है. पंजाब यूनिवर्सिटी में चल रहे पंजाब विजन-2047 में पहुंचे CM मान ने कहा कि हर बात के लिए पंजाब को जिम्मेदार ठहराया जा रहा. मरियम नवाज़ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “एक पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री है मरियम, नवाज शरीफ की बेटी. वह कह रही हैं कि मैं भगवंत मान को चिट्ठी लिखूंगी. आपका धुआं लाहौर आता है. इधर दिल्ली वाले कहते हैं कि आपका धुआं दिल्ली आ रहा है. मैंने कहा कि क्या हमारा धुआं चक्कर ही काट रहा है.”
पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम का नाम लिए बगैर मरियम नवाज के लिए कहा, “जो भी आता है, हमें कहने लग जाता है. तू भी चिट्ठी लिख ले. पहले एक पाकिस्तान वाली से दुखी रहे हैं, तू भी दुखी कर ले.”
‘हमारा धुंआ लाहौर-दिल्ली ही घूम रहा है क्या?..’😃
‘पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ कह रहीं हैं कि मैं भारत के पंजाब के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहूँगी आपका धुंआ लाहौर आता है. इधर दिल्ली वाले कहते हैं कि आपका धुंआ दिल्ली आता है. मैं उनको कहना चाहुंगा कि हमारा… pic.twitter.com/0oP4PdcN3E
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) November 13, 2024
उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, “कबूतर के आंखें बंद करने से बिल्ली नहीं भागती. हम आयोडैक्स से कैंसर का इलाज नहीं कर सकते… कैंसर का इलाज तो कीमोथेरेपी से होता है. हमें जिस तरह की समस्या है. वैसे ही हल करना पड़ेगा.”
भगवंत मान ने कहा, “वायु प्रदूषण के मामले में ब्लेम गेम नहीं होना चाहिए. इस समस्या का समाधान दूसरे राज्यों के सहयोग से निकाला जाना चाहिए. क्योंकि प्रदूषण की समस्या तो मध्य प्रदेश की भी है और उत्तर प्रदेश, हरियाणा की भी. इसलिए इस समस्या का समाधान भी एक साथ बैठकर निकाला जाना चाहिए.”