देश

लिख लो, तुम खत ही लिख लो… जहरीली हवा पर भगवंत मान ने मरियम नवाज को क्या सुनाया, देखें VIDEO


चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पराली के धुएं को लेकर पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ का बातों ही बातों में मज़ाक उड़ाया है. पंजाब यूनिवर्सिटी में चल रहे पंजाब विजन-2047 में पहुंचे CM मान ने कहा कि हर बात के लिए पंजाब को जिम्मेदार ठहराया जा रहा. मरियम नवाज़ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “एक पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री है मरियम, नवाज शरीफ की बेटी. वह कह रही हैं कि मैं भगवंत मान को चिट्‌ठी लिखूंगी. आपका धुआं लाहौर आता है. इधर दिल्ली वाले कहते हैं कि आपका धुआं दिल्ली आ रहा है. मैंने कहा कि क्या हमारा धुआं चक्कर ही काट रहा है.”

पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम का नाम लिए बगैर मरियम नवाज के लिए कहा, “जो भी आता है, हमें कहने लग जाता है. तू भी चिट्‌ठी लिख ले. पहले एक पाकिस्तान वाली से दुखी रहे हैं, तू भी दुखी कर ले.”

भगवंत मान ने कहा, “क्या करें..,. जो भी आता है.. हमें कहता है. इसका समाधान निकालना पड़ेगा. अकेले पंजाब की समस्या नहीं है. हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश… सबका हल कीजिए. हम क्या करें? जब हम पराली को आग लगाते हैं, तो ये धुआं सबसे पहले हमारे गांव में जाता है. सबसे पहले हमारे बच्चों के फेफड़ों में जाता है.”

उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, “कबूतर के आंखें बंद करने से बिल्ली नहीं भागती. हम आयोडैक्स से कैंसर का इलाज नहीं कर सकते… कैंसर का इलाज तो कीमोथेरेपी से होता है. हमें जिस तरह की समस्या है. वैसे ही हल करना पड़ेगा.”

यह भी पढ़ें :-  AAP को चुनेंगे तो मुझे दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा : रोडशो में अरविंद केजरीवाल

भगवंत मान ने कहा, “वायु प्रदूषण के मामले में ब्लेम गेम नहीं होना चाहिए. इस समस्या का समाधान दूसरे राज्यों के सहयोग से निकाला जाना चाहिए. क्योंकि प्रदूषण की समस्या तो मध्य प्रदेश की भी है और उत्तर प्रदेश, हरियाणा की भी. इसलिए इस समस्या का समाधान भी एक साथ बैठकर निकाला जाना चाहिए.”
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button