जुमा अलविदा की नमाज आज, पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था

Jumma Alvida Namaj Uttar Pradesh: यूं तो उत्तर प्रदेश में अलविदा की नमाज़ और ईद के लिए पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट पर है और सभी जिलों में सड़क पर नमाज न होने देने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस भी ली है, लेकिन मेरठ की पुलिस ने तो ये फरमान जारी कर दिया है कि सड़क पर नमाज करने और कराने वालों के पासपोर्ट भी रद्द कर दिए जाएंगे और हथियारों के लाइसेंस भी. मेरठ पुलिस के इस फरमान जैसे रुख पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नाराजगी जताई है.
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने गुरुवार को कहा कि ईद के लिए सभी धर्मगुरुओं से अपील की है कि लोग अपने आसपास की मस्जिद में नमाज पढ़ें. ईदगाह में पढ़नी है तो समय से आ जाएं, किसी भी सूरत ए हाल में रोड पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. पिछले साल भी केस दर्ज किया था. यदि किसी पर केस दर्ज होता है तो पासपोर्ट और लाइसेंस (आर्म) रद्द किए जा सकते हैं.
वहीं संभल के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने गुरुवार को कहा कि पारंपरिक ढंग से नमाज अदा करने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन दुर्घटनाएं रोकने के लिए छतों पर बड़ी संख्या में एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है. जुमा (शुक्रवार) अलविदा की नमाज को लेकर तैयारियों पर संवाददाताओं से बातचीत में एएसपी ने कहा कि लोग शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करें, यह सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर और जोन के अंतर्गत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.