देश

प्लेन में सिगरेट, सड़क पर शराब… तब 11 वकील खड़े कर डाले थे, आज कबूतरबाजी में अंदर, ये बॉबी कटारिया कौन हैं?

विवादों में रहने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. इस बार बॉबी कटारिया को मानव तस्करी के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी कई मामलों में बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी हो चुकी है और विवादों से इनका पुराना नाता रहा है. एक बार तो बॉबी कटारिया जमानत के लिए एक अदालत में 11 वकीलों की फौज लेकर पहुंच गए थे. आखिर कौन है ये बॉबी कटारिया और इनसे जुडे़ मामले…आइए जानते हैं.

बीच सड़क पर पी थी शराब

साल 2022 में बीच सड़क पर शराब पीने के मामले में बॉबी कटारिया सुर्खियों में आए थे. बॉबी ने देहरादून में सड़क के बीच में कुर्सी पर बैठकर शराब पी थी. जिसके कारण ट्रैफिक जाम लग गया था. उत्तराखंड पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था. कटारिया दिल्ली से 11 वकीलों की फौज को लेकर राज्य के एक कोर्ट पहुंचे थे. जहां से उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी. उस समय गुड़गांव के रहने वाले बॉबी के इंस्टाग्राम पर 6.30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे.

प्लेन में सिगरेट पीने का वीडियो हुआ था वायरल

स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में स्मोकिंग करने के आरोप में बॉबी कटारिया की गिरफ्तार हुई थी. हालांकि उन्हें बाद में जमानत मिल गई थी. यहां तक की उन्हें 15 दिनों के लिए एयरलाइन द्वारा नो-फ़्लाइंग सूची में डाल दिया गया था. ये मामला साल 2022 का है. हालांकि अपनी सफाई पेश करते हुए कटारिया ने कहा था कि जिस वीडियो में मुझे धूम्रपान करते देखा गया था, वह एक नकली विमान था और वह दुबई में मेरी शूटिंग का एक हिस्सा था. विमान के अंदर तो लाइटर ले जाने की अनुमति नहीं है. 

स्पाइसजेट ने कहा था कि धूम्रपान की घटना दुबई-दिल्ली उड़ान में 20 जनवरी को हुई थी, जब यात्री विमान में सवार हो रहे थे और चालक दल के सदस्य विमान में यात्रियों के सवार होने की प्रक्रिया को पूरा करने में व्यस्त थे. 

मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

बॉबी कटारिया को हाल ही में मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दो लोगों ने गुरुग्राम पुलिस से संपर्क किया था और दावा किया था कि कटारिया ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे चार लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है. फतेहपुर के मूल निवासी अरुण कुमार और उत्तर प्रदेश के धौलाना निवासी मनीष तोमर द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार उन्होंने इंस्टाग्राम पर विदेश में काम देने से संबंधित एक विज्ञापन देखा. विज्ञापन सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ और यूट्यूब पर कटारिया के आधिकारिक खाते से पोस्ट किया गया था. इन्फ्लुएंसर से संपर्क करने के लिए उन्हें गुरुग्राम के एक मॉल में स्थित कार्यालय में मिलने के लिए कहा गया.  मानव तस्करी की जांच के दौरान कटारिया की गिरफ्तारी की गई. कटारिया को उसके गुरुग्राम कार्यालय से गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- वो गुमनाम खत… रणजीत सिंह की कहानी, जिसके मर्डर केस से आज बरी हुए गुरमीत राम रहीम

Video :PM मोदी की बड़ी भविष्यवाणी, BJP के लिए सबसे ज्यादा फायदे वाला राज्य होगा बंगाल



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button