देश

12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, 40 लाख नौकरियां… मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में और क्या-क्या, 10 पॉइंट्स में जानें

केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक (Cabinet Meeting में कई अहम फैसले लिए गए. पीएम मोदी ने मंत्रियों को विशेष रूप से अपनी सरकार के फैसलों को तेजी से और बेहतर तरीके से प्रसारित करने के लिए कहा.

  1. केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में बजट समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान पीएम मोदी ने परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और इंफॉर्म का नया नारा दिया. अपने 40 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने उपलब्धियों के बेहतर प्रचार पर ध्यान देने की भी नसीहत दी.
  2. मंत्रिपरिषद की बैठक में 9 राज्यों में 12 नए इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी को मंजूरी दी गई. ये स्मार्ट सिटी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने में बहुत ही अहम साबित होंगी. सरकार इस पर 28,602 करोड़ रुपए का निवेश करेगी.
  3.   इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 2030 तक 2 लाख करोड़ रुपए का निर्यात हासिल करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. 2027 तक इस प्रोजेक्ट के पूरे होने की उम्मीद जातई गई है.
  4. केंद्रीय मंत्री अश्वनी बैष्णव का कहना है कि इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी से 10 लाख डायरेक्ट और 30 लाख इनडायरेक्ट नौकरियां पैदा होंगी. साथ ही 1.52 करोड़ रुपए के निवेश की क्षमता भी पैदा होगी.
  5. पीएम मोदी ने मंत्रियों और शीर्ष नौकरशाहों से कहा है कि सरकरा ने पिछले 10 सालों में अच्छा काम किया है, अगले पांच सालों तक भी इसी स्पीड से काम करना जारी रखेगी. विकास की गति पिछले 10 सालों जैसी ही रहेगी.
  6. पीएम मोदी ने बैठक में महिलाओं से जुड़े मुद्दों और विभिन्न नीतिगत उपायों के समय पर क्रियान्वयन पर प्रमुखता से चर्चा हुई.  दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में पांच घंटे की चली बैठक में NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन के एजेंडे पर हुई प्रगति का भी जायजा लिया गया.
  7. मंत्रिपरिषद की बैठक में महिलाओं, गरीबों, युवाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में विभिन्न सरकारी विभागों के सचिव भी शामिल हुए. इन अधिकारियों ने 100 दिवसीय एजेंडे पर अपने-अपने मंत्रालयों द्वारा की गई प्रगति पर प्रस्तुतियां दीं.
  8. पीएम मोदी ने पहली बार मंत्री बने नए मंत्रियों से खासतौर पर बातचीत की. बैठक के समापन पर पीएम ने हल्के-फुल्के अंदाज में उनसे कहा कि यह तो सिर्फ एक छोटी सी डोज थी. उन्हें पूरी उम्मीद है कि मंत्रियों को बिना रुके काम करने के तौर-तरीकों की आदत हो जाएगी.
  9. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में की गई बजट घोषणाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में यह भी तय हुआ कि जिन योजनाओं के 10 साल पूरे हो रहे हैं, उनका जश्न 5 सितंबर को मनाया जाएगा.
  10. बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में अब तक लिए गए 73 बड़े और अहम फैसलों पर एक प्रेजेंटेशन पेश किया. साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र और देश में बुनियादी ढांचे में हुए सुधार को लेकर दो और PPT प्रेजेंटेशन दिखाए गए.

 

यह भी पढ़ें :-  Israel-Hamas War: भारत के UNGA में मतदान न करने पर विपक्ष आक्रामक, BJP ने किया पलटवार
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button