देश

कोहरे और धुंध की वजह से दिल्ली आने वाली 12 ट्रेनें 1 घंटे से ज्यादा लेट, यहां देखिए पूरी लिस्ट

धुंध और कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट.


दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather Update) में बुधवार से मौसम का मिजाज अचानक बदल सा गया है. सुबह स्मोग के साथ आसमान में बिछी धुंध की चादर आज भी वैसी ही है. दिल्ली वाले स्मॉग, कोहरा (Smog Fog) और ठंड की ट्रिपल मार झेल रहे हैं. इसकी वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ कही है. खासतौर पर हवाई और ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री ज्यादा परेशान हैं. खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह से बुधवार को IGI एयरपोर्ट पर 100 फ्लाइट्स लेट हुई थीं और 10 के करीब विमानों को डायवर्ट किया गया था.आज कल के मुकाबले कोहरा और भी घना है. इस वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाली करीब 12 ट्रेनें 1 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही हैं.

देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट देखिए

ट्रेन का नाम कितनी देरी से चल रही
सीएसएमटी एएसआर एक्सप्रेस 1 घंटा 37 मिनट
आईएनडीबी NDLS सुपरफास्ट 1 घंटा 7 मिनट
मालवा एक्सप्रेस 1 घंटा 26 मिनट
DADN SVDK SF 2 घंटे 43 मिनट
बिहार एस क्रांति 1 घंटा 1 मिनट
श्रमजीवी 1 घंटा 33 मिनट
महाबोधि 2 घंटे 3 मिनट
गोरखधाम 1 घंटा 9 मिनट
पूर्वा 1 घंटा 5 मिनट
वैशाली 2 घंटे 5 मिनट
काशी वी नाथ 5 घंटे 41 मिनट
BJU NDLS 7 घंटे 20 मिनट 

घने कोहरे की वजह से ट्रेने तो देरी से चल ही रही हैं. इसके साथ ही कई एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी कम रही. सुबह 9 बजे तक 1000 मीटर से कम विजिबिलिटी रिपोर्ट करने वाले हवाई अड्डों की डिटेल यहां मौजूद है.खराब मौसम की वजह से गुरुवार की सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर भी विजिबिलिटी कम रही. जिस वजह से विशेष सुरक्षा उपाय लागू किए गए. आईजीआई हवाई अड्डे पर हर दिन करीब 1,400 उड़ानों की आवागमन होता है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सुबह सात बजे’एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘दिल्ली हवाई अड्डे पर कम विजिबिलिटी की स्थिति में उपयोगी विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं. सभी उड़ानों का संचालन वर्तमान में सामान्य हैं.
 

डीआईएएल ने यात्रियों से अपील की कि वे फ्लाइट्स की ताजा जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें. इंडिगो एयरलाइन ने कल देर रात दो बजकर 37 मिनट पर एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि आज सुबह कोहरे की वजह से अमृतसर, वाराणसी और दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.  बुधवार को कम दृश्यता की वजह से करीब 10 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया था और कई फ्लाइट्स लेट भी हुई थीं. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button