देश

2 बोतल शराब रोज, केक भी मंगवाया…, मुस्‍कान-साहिल को हिमाचल ले गए कैब ड्राइवर ने खोले कई राज


नई दिल्‍ली:

‘भैया कल इनका जन्‍मदिन है, तो 12 बजे केक काटना है. आप केक ले आओगे कहीं से…’, पति सौरभ राजपूत का बेरहमी से कत्‍ल करने के बाद मुस्‍कान रस्‍तोगी जब हिमाचल की वादियों में अपने दोस्‍त साहिल शुक्‍ला के साथ एंज्‍वॉय कर रही थी, तब उन्‍होंने ये मैसेज अपने कैब ड्राइवर को भेजा था. कैब ड्राइवर ने अजब सिंह ने The Hindkeshariको बताया कि दोनों बेहद चुप-चुप रहते थे. साहिल हर रोज 2 बोटल शराब पीता था. वहीं, जब भी मुस्‍कान को उनकी मां का फोन आता था, तो वह कार से बाहर निकलकर ही बात करती थी. ऐसा लगा ही नहीं कि वह किसी का बेरहमी से कत्‍ल करके घूमने आए हैं. हिमाचल में 15 दिन तक मुस्‍कान और साहिल ने क्‍या-क्‍या किया, कहां-कहां गए… कैब ड्राइवर ने सबकुछ बताया.     

सौरभ की हत्‍या के कुछ घंटों बाद हिमाचल हुए रवाना

कैब ड्राइवर अजब सिंह ने बताया कि मुस्कान रस्तोगी और उसके दोस्त साहिल शुक्ला ने 4 मार्च से पहाड़ों की अपनी 15 दिवसीय यात्रा के दौरान नियमित रूप से शराब खरीदी, जन्मदिन का केक मंगवाया और यहां तक ​​कि गुरुद्वारे भी गए. सफर की शुरुआत उन्होंने उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी की हत्या करने और उसके शव को टुकड़े-टुकड़े करने के कुछ घंटों बाद की थी. मुस्‍कान और साहिल मेरठ से शिमला, मनाली और हिमाचल प्रदेश के कसोल तक गए और फिर वहां से वापस मेरठ लौट आए. 

‘मुस्‍कान ने केक मंगवाने के लिए किया था ऑडियो मैसेज’

ड्राइवर अजब सिंह ने The Hindkeshariको बताया, ‘मुझे हत्या के बारे में पता नहीं था. स्विफ्ट डिजायर कैब 4 मार्च की सुबह बुक की गई थी. मैं शाम को 15 दिन के टूर के लिए दो लोगों को लेने के लिए दिए गए पते पर पहुंचा. उन्होंने खाना खाया, लेकिन रास्ते में मुश्किल से ही एक-दूसरे से बात की. महिला हमेशा अपनी मां के फोन करने पर कार से उतर जाती थी.’ उन्‍होंने ने कहा कि शिमला में रहने के दौरान मुस्कान ने उन्हें एक ऑडियो मैसेज भेजा था, जिसमें उनसे बर्थडे केक खरीद कर लाने की रिक्‍वेस्‍ट की थी. कैब ड्राइवर ने बताया, ‘उसने मुझे बताया कि यह उसका (साहिल का) जन्मदिन है और उसने मुझे कहीं से केक लाने के लिए कहा. उसने मुझे पैकेट अपने कमरे में रखने के लिए कहा और मुझसे कहा कि यह मेरा है और मैं इसे अगली सुबह ले जाऊंगा. उसने मुझसे यह भी कहा कि अगर मैं केक न खरीद पाऊं, तो मैं उसे फोन न करूं, बल्कि मैसेज कर दूं.’

यह भी पढ़ें :-  आय-खाद्य सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ रुपए : किसानों के लिए कैबिनेट का बड़ा फैसला

‘हर रोज 2 बोतल शराब खरीदता था साहिल’

ड्राइवर ने कहा कि दोनों आरोपी शिमला में एक गुरुद्वारे भी गए और पार्किंग शुल्क की रसीद दिखाई. उन्होंने कहा कि 7 मार्च को कार में ईंधन भी भरा गया था. सिंह ने बताया कि साहिल हर रोज कम से कम दो बोतल शराब पीता था. उन्होंने कहा, ‘वे रोजाना शराब खरीदते थे. मुझे नहीं पता था कि महिला भी शराब पीती है, जब तक कि मैंने उसे शराब खरीदते और पीते नहीं देखा, जब हम मेरठ लौट रहे थे.’ अजब सिंह को इस पूरे सफर के लिए कुल 54,000 रुपये दिए गए थे.

Latest and Breaking News on NDTV

‘…जब मुस्कान ने अपनी मां के सामने अपराध कबूल’

4 मार्च को मुस्कान और साहिल, जिनका प्रेम प्रसंग चल रहा था, ने उसके पति सौरभ राजपूत की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, इसके बाद मेरठ में सीमेंट से भरे ड्रम में शव के टुकड़ों को सील कर दिया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने चले गए और इस दौरान पीड़ित के परिवार को अपने फोन से मैसेज भेजकर गुमराह करते रहे. मामला 18 मार्च को प्रकाश में आया, जब मुस्कान ने अपनी मां के सामने अपराध कबूल किया, जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मुस्कान और साहिल को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट हुआ ये खुलासा

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि सौरभ राजपूत के दिल में तीन बार बहुत जोर से चाकू घोंपा गया था, जो हिंसक हमले का संकेत है. डॉक्टरों में से एक ने कहा, ‘तेज धारदार चाकू के वार दिल के अंदर तक घुस गए. पोस्टमार्टम से पता चला कि सौरभ का सिर धड़ से अलग था, दोनों कलाई हाथ से कटी हुई थी और उसके पैर पीछे की ओर मुड़े हुए थे, जिससे लगता है कि शव को ड्रम में फिट करने की कोशिश की गई थी. मौत का कारण सदमे और अत्यधिक खून का बहना बताया गया है. सौरभ और मुस्कान ने 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी, उनकी छह साल की एक बेटी है. पुलिस ने कहा कि मुस्कान और साहिल एक-दूसरे को स्कूल से जानते थे और 2019 में एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फिर से जुड़े. यह पूछे जाने पर कि क्या सौरभ की बेटी को अपने पिता की मौत के बारे में पता था, उसकी मां रेणु देवी ने कहा कि लड़की पड़ोसियों से कह रही थी- “पापा ड्रम में हैं.”

यह भी पढ़ें :-  Budget के 4 चैंपियन: जानिए कौन हैं वे 4 जो आज बहुत खुश होंगे

इसे भी पढ़ें :- सौरभ की हत्या के पीछे क्‍या है वजह, क्‍या तंत्र क्रिया हुई…? एसपी सिटी मेरठ ने किये कई बड़े खुलासे


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button