ताज एक्सप्रेस की 3 बोगियां जलकर हुई खाक, दिल्ली में तुगलकाबाद के पास हुआ हादसा

नई दिल्ली:
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सरिता विहार इलाके में सोमवार को ताज एक्सप्रेस (Taj Express) के 2 डिब्बों में आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें अपराह्न चार बजकर 24 मिनट पर ताज एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लगने की सूचना मिली. आग बुझाने के लिए दमकल के आठ वाहनों को मौके पर भेजा गया है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.” अधिकारी ने बताया कि अबतक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
#WATCH | Delhi: Fire being extinguished by firefighters after two coaches of Taj Express caught fire between Tughlakabad-Okhla. All passengers are safe
(Source: Delhi Fire Service) https://t.co/xo2NiT2BSw pic.twitter.com/NEcBkY2w5b
— ANI (@ANI) June 3, 2024
आग कैसे लगी इसके कारणों का अभी पता नहीं चला है. आग बोगी नंबर डी-3, डी-4 और डी-2 के छोटे से हिस्से में लगी थी. आग लगने के कारण इस रूट पर कुछ ट्रेन की परिचालन प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें-: