बिहार के सुपौल में पुल का स्लैब गिरने से हादसा, 30 मजदूरों के दबे होने की आशंका
सुपौल :
बिहार के सुपौल में आज बड़ा हादसा हुआ है. पुल का स्लैब गिरने से एक मजूदर की मौत हो गई है. जबकि 15 से 20 मजदूर घायल हो गए हैं. मौके पर पुलिस मौजूद है और राहत-बचाव कार्य जारी है. 30 मजदूरों के दबे होने की आशंका है. जानकारी के अनुसार सुपौल में निर्माणाधीन पुल के तीन स्लैब गिरे हैं. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और दबे हुए मजदूरों को निकालने में जुट गए. ये दर्दनाक हादसा मरीचा गांव के पास हुआ है.
यह भी पढ़ें
#WATCH | Supaul, Bihar: A part of an under-construction bridge collapsed near Maricha between Bheja-Bakaur. pic.twitter.com/NNVR5aQ5IZ
— ANI (@ANI) March 22, 2024
सुपौल डीएम कौशल कुमार ने हादसे पर जानकारी देते हुए कहा कि मरीचा के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक की मौत हो गई.
यह पुल 10.5 किमी लंबा है. इसकी निर्माण की लागत करीब 1200 करोड़ रुपए है. पुल कोसा नदी पर बन रहा था और इसकी लागत 984 करोड़ बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- पंजाब: जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, 4 गिरफ्तार