देश

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ से मची भगदड़, 13 अखाड़ों ने फिलहाल स्नान रोका


प्रयागराज:

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बड़ा हादसा हुआ है. बुधवार को मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान (Mahakumbh Amrat Snan) के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े, जिस वजह से संगम घाट पर भगदड़ (Mauni Amavsya Stampede) जैसे हालात पैदा हो गए. इस हादसे में कई श्रद्धालुओं के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है. इस हादसे को देखते हुए सभी 13 अखाड़ों ने आज का अपना अमृत स्नान फिलहाल रोक दिया है. अखाड़ों के साधु-संत अपने शिविरों को वापस लौट गए हैं. उनका मानना है कि ऐसे हालात में अगर वह स्नान के लिए पहुंचे तो व्यवस्था को दुरुस्त रख पाना मुश्किल हो जाएगा. सभी अखाड़ों ने सामूहिक रूप से जनहित में ये फैसला लिया है.

महाकुंभ में भगदड़, पीएम मोदी ने CM योगी से की बात

 महाकुंभ में भगदड़ की स्थिति पैदा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है और पीड़ितों की मदद के आदेश दिए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, अत्यधिक भीड़ के कारण यह भगदड़ हुई है. संगम घाट पर भीड़ के पहुंचने से अफरातफरी मच गई. हालात सामान्य होने पर अखाड़ा परिषद स्नान को लेकर अपना फैसला लेगा. मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रात को 9.30 बजे तक है, तो अखाड़ा परिषद स्थिति सामान्य होने के बाद ही अमृत स्नान के बारे में कोई भी फैसला लेगा. 

मौनी अमावस्या पर संगम घाट पर मची भगदड़

संगम से लगभग एक किलोमीटर दूर मेला क्षेत्र में ज़्यादा भीड़ होने की वजह से कुछ महिलाएं दम घुटने की वजह से बेहोश हो गई हैं. बेहोश होने की वजह से वे भीड़ के बीच गिर गईं. उनके गिरने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. घटना के तुरंत बाद, एंबुलेंस को तुरंत मौके पर भेजा गया और प्रभावित श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 
क़रीब 25-30 महिलाओं को मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की वजह से अमृत स्नान शुरू होने में थोड़ी देर हो रही है. यूपी सरकार की तरफ़ से बताया गया है कि भारी भीड़ की वजह से अखाड़ों का अमृत स्नान देर से शुरू होगा. 

यह भी पढ़ें :-  महाकुंभ में भगदड़ आपबीतीः 'वह महिला भीड़ के नीचे फंसी हुई थी और...'

घायल श्रद्धालु अस्पताल में भर्ती

सभी घायलों को सेक्टर 2 में बने 100 बेड वाले केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मरीजों की कंडीशन के मुताबिक उनको शहर के सरकारी अस्पताल में रेफेर किया जा रहा है. गंभीर घायलों को बेली अस्पताल और कालवीन भेजा गया है. अति गंभीरों को स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. भगदड़ जैसी स्थिति की वजह से कई लोगों के परिजन गायब हो गए हैं. वह अपने परिजनों की तलाश में केंद्रीय अस्पताल पहुंच रहे हैं.

महाकुंभ: मौनी अमावस्या का अमृत स्नान 

मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान महाकुंभ का सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान माना जाता है. इस अवसर पर करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचकर त्रिवेणी में स्नान की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन स्नान शुरू होते ही वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button