देश

AAP पंजाब को मिला नया अध्यक्ष, भगवंत मान ने इस हिंदू चेहरे पर लगाया दांव

आम आदमी पार्टी पंजाब के नए अध्यक्ष बने अमन अरोड़ा.


चंडीगढ़:

आम आदमी पार्टी पंजाब को नया अध्यक्ष (Aam Admi Party Punjab President) मिल गया है.पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अध्यक्ष के नाम का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है.  अमन अरोड़ा (Aman Arora) को आम आदमी पार्टी पंजाब अध्यक्ष बनाया गया है. तो वहीं विधायक शेर सिंह कलसी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. सीएम मान ने कहा कि मैने अपने दो करीबी साथियों को ये जिम्मेदारियां सौंप दी हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि दोनों ही साथी आने वाले समय में पार्टी और संगठन को पंजाब में और मजबूत करेंगे और नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे.

भगवंत मान ने इस हिंदू चेहरे पर लगाया दांव

भगवंत मान ने पिछले दिनों उपचुनाव के दौरान अध्यक्ष पद छोड़ने की इच्छा जताई थी. तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी किसी नए चेहरे को ये जिम्मेदारी सौंप सकती है. अब अमन अरोड़ा के तौर पर हिंदू चेहरे पर पार्टी ने दांव लगाया है. माना जा रहा था कि हिंदू वोटों के बीजेपी के पाले में खिसकने के डर से AAP किसी हिंदू चेहरे पर दांव लगा सकती है, हुआ भी वही. 

यह भी पढ़ें :-  पंजाब: पीएचडी और चार मास्टर डिग्री, फिर भी घर चलाने के लिए बेचनी पड़ रही सब्जियां 

कौन हैं अमन अरोड़ा?

अमन अरोड़ा पंजाब के सुनाम से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं. वह वह दो बार के विधायक रहे भगवान दास अरोड़ा के बेटे हैं. उन्होंने साल 2017 में पहली बार पंजाब विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल की थी. वह पंजाब राज्य इकाई के सह-अध्यक्ष भी हैं. अमन ने 2007 और 2012 में कांग्रेस के टिकट पर दो बार सुनाम लड़ा. वह जनवरी 2016 में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button