अदाणी फाउंडेशन के स्कूल ने 'उत्कर्ष' में दिखाई विकास की झलक, 3 साल में लगाएगा 25 हजार पौधे
‘उत्कर्ष’ के दौरान छात्रों ने प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के रचनात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला. यह पर्यावरण और जल संरक्षण, लघु नाटिका, गीत और कविता पर कामकाजी मॉडल के माध्यम से सभी 17 सतत विकास लक्ष्यों के सार और महत्व को प्रदर्शित करने का एक मंच था. इसके प्रति एक्सपोजर छात्रों को देश और दुनिया के जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में नैतिक और मूल्य आधारित शिक्षा सहित संवेदनशील और महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाने के लिए स्कूल के फोकस का हिस्सा है.
इस कार्यक्रम ने उपस्थित अतिथियों को तटीय जैव विविधता के संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया. कच्छ को अपनी आकर्षक परंपराओं और समारोहों के लिए जाना जाता है, जो जलवायु परिवर्तन के दबाव में एक नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र है.
इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अदाणी ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “हमारे युवा छात्रों की यह प्रतिज्ञा हमारे ग्रह के प्रति उनकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है. मुझे गर्व है कि हमारे स्कूल हमारे भविष्य के लीडर्स में ये मूल्य पैदा कर रहे हैं.”
इस मौके पर अतिथि के रूप में मौजूद मुंद्रा के एसडीएम चेतन मिसन ने कहा, “मैं इन बच्चों के प्रदर्शन को देखकर मंत्रमुग्ध हूं. मैं इस अवसर पर स्कूल को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि वह ज्ञान का प्रकाश फैलाता रहेगा.”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अदाणी समूह के सीएफओ जुगेशिंदर (‘रॉबी’) सिंह स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाओं और आम तौर पर चर्चा किए जाने वाले विषयों पर बच्चों की नॉलेज से काफी प्रभावित हुए.उन्होंने कहा, “मैं यहां आकर और इन छोटे बच्चों के साथ बातचीत करके अभिभूत हूं, जिन्होंने अपार संभावनाएं व्यक्त की हैं. मुझे यकीन है कि प्रत्येक अपने जीवन में जबरदस्त प्रगति करेगा और बदले में अपने परिवार, समुदाय और हमारे महान राष्ट्र की मदद करेगा.”
मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करा रहा है अदाणी फाउंडेशन
उत्कर्ष 2024 में कच्छ क्षेत्र के नेता, मछुआरा समुदाय के सदस्य, माता-पिता और अन्य प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हुए. अदाणी फाउंडेशन की ओर से एवीएमबी 2012 से गुजरात के कच्छ इलाके में भद्रेश्वर और उसके आसपास सामाजिक और आर्थिक रूप से हाशिए पर रहने वाले समुदायों, विशेष रूप से मछुआरों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रहा है.
ये भी पढ़ें :
* अदाणी ग्रीन एनर्जी ने खावड़ा में 448.95 मेगावाट की सौर बिजली परियोजनाएं चालू कीं
* अदाणी की बॉन्ड मार्केट में धमाकेदार वापसी, पब्लिक बॉन्ड सेल की भारी डिमांड
* अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और प्रीति अदाणी का अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेरेमनी में जोरदार स्वागत
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)