
सूत्रों ने कहा कि पूनावाला परिवार का ब्रिटेन में बसने का कोई इरादा नहीं है. (फाइल)
लंदन:
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने लंदन में अरबों रुपये खर्च कर एक आलीशान इमारत खरीदी है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि पूनावाला का लंदन में बसने का कोई इरादा नहीं है. पूनावाला ने लंदन के बीच में स्थित करीब 13.8 करोड़ पाउंड (1,444.4 करोड़ रुपये) मूल्य की इमारत खरीदी है. ब्रिटिश समाचारपत्र ‘द फाइनेंशियल टाइम्स’ में मंगलवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, पूनावाला परिवार ने करीब 25 हजार वर्ग फुट में फैले मेफेयर मैंशन की खरीद का एक करार किया है. यह इमारत लंदन के हाइड पार्क के पास स्थित है.