2 महीने बाद एग्जाम, हम करें तो क्या करें… FIITJEE के छात्रों का दर्द और मां-बाप बेबस, मनमानी पर क्या बता रहे एक्सपर्ट
‘FIIT JEE में चल रहा था वन मैन शो’
सुपर 30 के संस्थापक अभय अभयानंद ने बताया, ‘FIIT JEE की समस्याओं के बारे में मुझे भी जानकारी मिल रही थी और एक एक्स आईपीएस ऑफिसर होने के नाते मैं कह रहा हूं कि ये वन मैन शो है. मुझे इस बात की जानकारी नहीं कि ये कोई कंपनी भी है या नहीं. लेकिन ये वन मैन शो यकीनन है. अगर वन मैन ऐसा कर रहा है, तो यकीनन उसका कोई प्लान है. मुझे ऐसा लग रहा है कि वो पैसा यहां से लेकर कहीं और निवेश कर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि FIIT JEE एक बेहतरीन संस्थान है और इसका आउटपुट अच्छा आता है. ये कभी दूसरे संस्थानों से कंपटीशन में भी नहीं उतरे.
‘FIITJEE को फीस तो लौटानी ही होगी, लेकिन…’
शिक्षाविद डॉक्टर फुरकान कमर ने FIIT JEE की समस्या पर कहा, ‘बहुत दिनों से लोग ये डिमांड करते रहे हैं कि कोचिंग का बिजनेस काफी अनरेगुलेट है, जिसे रेगुलेट करने की जरूरत है. FIIT JEE के ये जो सेंटर बंद हो रहे हैं, इसके बाद ये डिमांड और बढ़ेगी. काफी संस्थान कोचिंग को एक खालिस बिजनेस के रूप में देखते हैं. वे अपनी फ्रेंचाइजी बांटते हैं और कहते हैं जब पिज्जा हट की फ्रेंचाइजी दी जा सकती है, तो हमारी क्यों नहीं. ये बिजनेस अच्छा चल रहा था, लेकिन 2018 में कोविड के समय वित्तीय समस्या शुरू हुई. इसके बाद टीचरों की सैलरी में देरी होने लगी. जहां तक छात्रों की फीस का सवाल है, वो मिल जाएगी. FIIT JEE ने एडवांड पैसे लेकर एक सर्विस देने का वादा किया था, जो उन्होंने नहीं किया, तो संस्थान को फीस वापस करनी पड़ेगी. हां, कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे, लेकिन फीस वापस आ जाएगी. हालांकि, छात्रों की पढ़ाई का जो नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई नहीं हो पाएगी, ये बेहद दुखद है.’
लाखों रुपये देने के बाद भी हमारे बच्चों के भविष्य पर सवाल
नेहा ने बताया कि उनकी बेटी FIIT JEE के नोएडा-62 वाले सेंटर में पढ़ाई कर रही है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से संस्थान बंद है. हालांकि, FIIT JEE की ओर से हमें लगातार मैसेज आ रहे हैं कि जल्द ही क्लासेस शुरू होंग, लेकिन कब ये नहीं बता रहे हैं. टीचर्स और बच्चों के जो व्हाट्सएप ग्रुप बने हुए हैं, उनमें लगातार मैसेज आ रहे है कि रेगुलर क्लास होंगी, लेकिन आकाश इंस्टीट्यूट में होंगी. अगर आकाश इंस्टीट्यूट में आगे की कोशिश होगी, तो वे अब अलग से पैसे लेंगे. हमने पहले ही 2.5 लाख रुपये FIIT JEE को एडवांस में दे रखे थे. ऐसे में हम बेहद परेशान हैं. समस्या ये भी है कि आकाश, नीट के लिए तो अच्छी कोचिंग देता है, लेकिन आईआईटी के लिए इसका कोई बैकग्राउंड नहीं है.
नोएडा, गाजियाबाद, भोपाल, वाराणसी, दिल्ली और पटना में FIIT JEE कोचिंग सेंटर बंद हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक केंद्र हाल ही में बंद होने वाला केंद्र था. अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र प्रशासन ने शुरुआत में नोएडा से शिक्षकों की व्यवस्था करने की कोशिश की, लेकिन यह केवल कुछ दिनों तक ही चल सका. इसके बाद उन्हें संस्थान बंद करना पड़ा. कई अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि निजी कोचिंग संस्थान ने उन्हें कोई नोटिस या उनका रिफंड नहीं दिया. कई तस्वीरों और वीडियो में अभिभावकों को संस्थान की अब बंद पड़ी शाखाओं के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें :- यूपी और दिल्ली में FIITJEE के कोचिंग सेंटर पर लगा ताला