देश

दिल्ली में प्यारी दीदी के बाद कांग्रेस ने लॉन्च की 25 लाख के बीमा वाली जीवन रक्षा योजना

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में तमाम पार्टियां वोटर्स को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस ने दिल्ली में प्यारी दीदी के बाद 25 लाख के बीमा वाली जीवन रक्षा योजना का ऐलान किया है. इस गारंटी के तहत दिल्ली में सरकार बनने पर कांग्रेस की तरफ से हर दिल्लीवासी को 25 लाख का बीमा मिलेगा. कांग्रेस ने इस गारंटी का नाम जीवन रक्षा योजना रखा है.

कांग्रेस का प्यारी दीदी योजना का ऐलान

इससे पहले दिल्ली में महिलाओं के लिए कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की है. हाल ही में कांग्रेस दिल्ली की महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस की इस योजना के तहत सरकार बनने पर हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे. प्यारी दीदी योजना के ऐलान पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मौजूद रहे थे. उन्होंने योजना के ऐलान पर कहा था कि हमें इसे उसी मॉडल पर लागू करेंगे,जिसे हमने कर्नाटक में लागू किया था.

दिल्ली में अगले महीने चुनाव

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं, जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक की जाएगी. उम्मीदवार 20 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें :-  AAP-कांग्रेस गठबंधन की पहली परीक्षा, तीसरे चरण से तय होगी आगे की डगर; दिल्ली पर भी पड़ेगा असर!


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button