AIIMS का कीर्तिमान : 5 साल की बच्ची का ब्रेन सर्जरी चलता रहा और वो होश में रही
नई दिल्ली:
दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में एक अनोखी सर्जरी की गई. जब 5 साल 10 महीने की बच्ची का ब्रेन का ऑपरेशन चल रहा था वो पूरे होश में रही. इस बच्ची की सर्जरी का एक वीडियो भी एम्स ने साझा किया है जब सर्जरी चल रही थी और बच्ची न्यूरोसर्जन डॉक्टर दीपक गुप्ता से बातें कर रही है. सिर्फ ब्रेन के उस हिस्से को सुन्न किया गया था जहां सर्जरी की जानी थी. इस बच्ची को ब्रेन ट्यूमर था जिसके लिए इसकी सर्जरी हुई.
यह भी पढ़ें
ऑपरेशन के दौरान एम्स के न्यूरोसर्जन बच्ची से लगातार बातें करते रहे, जिससे वह घबराई नहीं. आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि अगर होश में रहते हुए सर्जरी को अंजाम दिया जाए तो ऑपरेशन के बाद आने वाली परेशानियां काफी घट जाती हैं. डॉक्टर दीपक गुप्ता ने बताया कि अब तक के मेडिकल साइंस के रिकॉर्ड में होश में रहते हुए इतनी छोटी बच्ची की ब्रेन की सर्जरी का कोई प्रमाण नहीं है. इसलिए अपने आप में ये एक कीर्तिमान है. ऑपरेशन 4 जनवरी को हुआ.बच्ची के स्कल में 16 इंजेक्शन लगाए गए तब सर्जरी को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें-