मॉस्को में हुए आतंकी हमले के पीछे यूक्रेन की सरकार का हाथ होने के नहीं हैं सबूत : अमेरिका
यह पुष्टि करते हुए कि मॉस्को में क्रोकस में कॉन्सर्ट हॉल में आतंकवादी हमला आईएसआईएस द्वारा किया गया था, संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यूक्रेनी सरकार का इस हमले से कोई लेना-देना था. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने मंगलवार को कहा कि यह आतंकवादी हमला आईएसआईएस द्वारा कराया गया था और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस बात को समझते हैं.
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा, “यह एक आतंकवादी हमला था जिसका जिम्मेदार आईएसआईएस है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसे समझते हैं. उन्हें यह भलिभांति पता है. और इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यूक्रेन की सरकार का इस हमले में कोई हाथ है.” संवेदना व्यक्त करते हुए कैरीन जीन-पियरे ने कहा कि वह एक सेकंड के लिए पीछे हटना चाहती हैं और उन लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहती हैं जिन्होंने इस भीषण हमले के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया और जो घायल हो गए. उन्होंने कहा, “हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते रहेंगे”.
पियरे ने कहा, “हम इस इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं. 7 मार्च को हमने रूस में मौजूद अमेरिकियों को जानकारी दी थी और एक पब्लिक एडवायजरी भी जारी की थी. और इस हलमे की जिम्मेदारी आईएसआईएस लेता है.” बता दें कि कॉन्सर्ट हॉल में हुए इस आतंकवादी हमले में 133 लोगों की मौत हो गई.
संयुक्त राज्य अमेरिका ने मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल संगीत स्थल पर आईएसआईएस द्वारा किए गए “जघन्य” आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने एक बयान में आईएसआईएस को ‘साझा आतंकवादी दुश्मन’ करार दिया और कहा कि इसे हर जगह हराने की जरूरत है. बयान में कहा गया है, “संयुक्त राज्य अमेरिका मॉस्को में जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. हम उन लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो निर्दोष नागरिकों के खिलाफ इन अचेतन हमलों से घायल या प्रभावित हुए हैं. आईएसआईएस एक आम आतंकवादी दुश्मन है जिसे हर जगह हराना होगा.”
इसके अलावा, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रूस के मॉस्को में आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि अमेरिका, रूस के साथ खड़ा है. एक्स पर एक पोस्ट में, ब्लिंकन ने कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका 22 मार्च को मॉस्को में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. हम इस भयावह घटना के बाद जानमाल के नुकसान के शोक में रूस के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.”
पुतिन ने सोमवार को एक टेलीविज़न मीटिंग में कहा, “हम जानते हैं कि अपराध कट्टरपंथी इस्लामवादियों के हाथों किया गया था, जिनकी विचारधारा से इस्लामी दुनिया खुद सदियों से लड़ रही है. उन्होंने यूक्रेन का जिक्र करते हुए कहा, “यह अत्याचार उन लोगों के प्रयासों की एक पूरी श्रृंखला की एक कड़ी हो सकता है जो 2014 से नव-नाजी कीव शासन के हाथों हमारे देश के साथ युद्ध कर रहे हैं”.
Putin condemns the radical Islamists behind the Crocus Hall terror attack and says Russia is looking into those behind it pic.twitter.com/cO35350pxl
— RT (@RT_com) March 25, 2024
गौरतलब है कि 22 मार्च को मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल संगीत स्थल पर यह आतंकी हमला हुआ था.
यह भी पढ़ें : मॉस्को हमले में 133 लोगों की मौत, ISIS का दावा – 4 लड़ाकों ने किया अटैक
यह भी पढ़ें : मॉस्को आतंकी हमला: रूस ने 4 हमलावर समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया