देश

तीन दिन के छत्तीगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे अमित शाह, मीटिंग से लेकर कार्यक्रमों तक, जानें पूरा शड्यूल

3 दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह.


दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के छत्तीसगढ़  दौरे (Amit Shah Chhattisgarh Visit) पर हैं. शुक्रवार रात वह राजधानी रायपुर पहुंचे. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री 25 अगस्त तक अंतरराज्यीय समन्वय बैठक समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शाह शुक्रवार रात 10 बजे के बाद विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया. 

 इस मौके पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ मंत्री परिषद के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद रहे. एयरपोर्ट से शाह नवा रायपुर स्थित होटल के लिए रवाना हो गए.  शाह का 24 अगस्त को सुबह 10:30 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम का दौरा करने का कार्यक्रम था. इसके बाद सुबह 11:30 बजे वह रायपुर में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे. 

अमित शाह के आज का कार्यक्रम

  • दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक इंटर स्टेट को ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल होंगे.
  • दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक छत्तीसगढ़ पुलिस के कामकाज की समीक्षा करेंगे.
  • शाम 4 बजे से 6 बजे तक छ्त्तीसगढ़ के विकास कार्यों की समीक्षा.
  • रात 8 बजे 9.30 बजे के बीच डीजीपी से वन टू वन चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें :-  Qwik Supply तीसरी बड़ी चुनावी बॉण्ड खरीदार, रिलायंस ने अपनी सब्सिडियरी होने से नकारा

सुरक्षा और विकास संबंधी बैठक में होंगे शामिल

अधिकारियों ने बताया कि बैठक के बाद शाह दोपहर 2:30 बजे छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास संबंधी बैठक में शामिल होंगे. 25 अगस्त को सुबह 10:30 बजे स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के रायपुर में कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और समीक्षा बैठक में भाग लेंगे. रायपुर में ही दोपहर 1:30 बजे छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार से संबंधित बैठक में शामिल होंगे.

नक्सल विरोधी अभियान में तेजी

मोदी सरकार के तीसरे टर्म में अमित शाह का ये पहला छत्तीसगढ़ दौरा है. पिछले साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आई है. इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 142 नक्सलियों को मार गिराया है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button