देश

'INDIA' को एक और झटका, असम में AAP ने घोषित किए तीन लोकसभा प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी ने असम में लोकसभा चुनाव को लेकर अपने तीन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले INDIA गठबंधन की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अब असम में अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी अपने दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. सूत्रों के अनुसार असम में सीट शेयरिंग को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में कुछ दिन पहले बातचीत होने की खबर सामने आई थी. लेकिन अब जिस तरह से आम आदमी पार्टी की तरफ से तीन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है ये कहीं ना कांग्रेस के लिए एक झटके की तरह है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो अपलोड किया है. 

यह भी पढ़ें

कुछ दिन पहले ही पंजाब के सीएम भगवंत मान ने घोषणा की थी कि वह कांग्रेस के साथ गठजोड़ (AAP-Congress) नहीं करेंगे. पार्टी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 13 सीटों के लिए 40 नामों पर विचार चल रहा है. उम्मीदवारों को लेकर सर्वे करवाया जा रहा है. इसी के साथ साफ हो गया है कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के साथ तालमेल को लेकर सबुकछ सही नहीं चल रहा.

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया था. गौर करने वाली बात यह है कि ये कांग्रेस, टीएमसी और आम आदमी पार्टी, ये तीनों ही दल विपक्षी गठबंधन इंडिया गुट का हिस्सा हैं, जो कि लोकसभा चुनाव में केंद्र के खिलाफ एकजुट हुए हैं. लेकिन राज्यों में इनकी राहें अलग हैं. बीते दिनों ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी के फैसले से इंडिया गठबंधन के भीतर की दरारें खुलकर सामने आने लगी हैं.

यह भी पढ़ें :-  दसवीं कक्षा में 10 बार हुए फेल फिर भी नहीं मानी हार, 11वें प्रयास में मिली सफलता

कांग्रेस से AAP-TMC की दूरी

अगर ये कहा जाए कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से टीएमसी और आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे किनारा कर रही हैं तो ये गलत नहीं होगा. ऐसा इसलिए भी क्योंकि बनर्जी कांग्रेस के साथ बंगाल में गठबंधन करने को राजी नहीं दिख रही हैं तो वहीं अब आम आदमी पार्टी पंजाब में कांग्रेस संग गठजोड़ को राजी नहीं है. 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button