देश

राहुल गांधी को अनुराग ठाकुर ने दिया ऐसा जवाब, उसके मोदी भी हुए मुरीद, तारीफ में कह दी ये बात


नई दिल्ली:

संसद में मंगलवार का दिन भी काफी हंगामेदार रहा. लोकसभा में कल पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की  विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ तीखी नोकझोंक देखने को मिली. सदन में अनुराग ठाकुर ने जो भाषण दिया, अब पीएम मोदी ने भी उसकी तारीफ की है. पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा संसद में दिए भाषण की तारीफ की. प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कहा, “यह भाषण मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी अनुराग ठाकुर का है, जिसे अवश्य सुनना चाहिए. यह तथ्यों से समाहित है. यह इंडी गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर करता है.”

सदन में राहुल गांधी को अनुराग ठाकुर का जवाब

सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कमल को हिंसा से जोड़ दिया था, जिस पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा, “एक नेता ने खड़े होकर कमल पर कटाक्ष किया, लेकिन कमल का नाम तो राजीव भी है, तो क्या वो राजीव गांधी को भी बुरा मानते हैं. अनुराग ने ऐसा कहकर राहुल के पिता स्वर्गीय राजीव गांधी की ओर से इशारा किया. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता है कि उन्हें कमल से क्या आपत्ति है. कमल का पर्यायवाची तो राजीव भी है. शायद उन्हें इस बात का पता नहीं है. अगर होता, तो मुझे पूरी उम्मीद है कि वो कमल के बारे में इस तरह की टिप्पणी ही नहीं करते.”

यह भी पढ़ें :-  LIVE UPDATES: अंबेडकर के मुद्दे पर संसद में आज भी हंगामे के आसार

सदन में और क्या बोले अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा, “इन्होंने कमल को हिंसा के साथ जोड़ा. इन्होंने राजीव को हिंसा के साथ जोड़ा. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मां लक्ष्मी का आसन भी कमल है, हमारा राष्ट्रीय पुष्प भी कमल है और जिस पद्मासन मुद्रा में सिंधु सभ्यता में भगवान शिव की मूर्ति मिली थी, लोकमान्य तिलक ने भी पद्मासन मुद्रा में ही समाधि ली थी, आप कहते हैं कमल के चारों तरफ हिंसा है. आप कमल का अपमान नहीं कर रहे, आप महायोगी भगवान शिव, भगवान बुद्ध और लोकमान्य तिलक जैसे महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं.”



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button