देश

नए साल का जश्न : कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, लाल किला… जाने वाले ध्यान दें


नई दिल्‍ली:

नया साल आने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है. लोग अलग-अलग तरीके से नए साल के स्‍वागत की तैयारियां कर रहे हैं. आमतौर पर लोग नए साल के स्‍वागत के लिए घर से बाहर निकलकर रेस्‍तरां और क्‍लबों में जाते हैं. खाते-पीते हैं और एंज्‍वॉय करते हैं. अगर आप दिल्‍ली-एनसीआर में रहते हैं और नए साल का जश्‍न मनाने की प्‍लानिंग घर से बाहर की है, तो याद रखें कि आज कई जगह ट्रैफिक की पाबंदियां हैं. दिल्‍ली में कई जगहों पर तय समय के बाद वाहनों की नो एंट्री हो जाएगी. कई रूट्स को डायवर्ट किया गया है. इसलिए कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, लाल किला जैसी जगहों पर आज शाम को जाने से पहले ध्‍यान रखें ये बातें. 

कनॉट प्लेस जाने में रखें ध्‍यान… 

दिल्‍ली पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले समारोहों के दौरान लागू की जाने वाली व्यवस्था और पाबंदियों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. दिल्‍ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में पर्याप्त संख्या में यातायात कर्मी तैनात किए जाएंगे. मुख्य रूप से बाजारों, नजदीकी मॉल और कनॉट प्लेस तथा हौज खास जैसे उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जहां लोग समारोह में भाग लेने के लिए आते हैं. कनॉट प्लेस क्षेत्र में मंगलवार रात आठ बजे से नए साल के जश्न के खत्म होने तक पाबंदियां लागू रहेंगी. पुलिस उपायुक्त (यातायात) ढाल सिंह ने कहा कि यह परिवहन के सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगा. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉट प्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि अनधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को उठाकर ले जाया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा. पुलिस का कहना है कि वैध पास रखने वालों को छोड़कर कनॉट प्लेस के इनर सर्कल, सेंटर या आउटर सर्कल में वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

कनॉट आने वाले यहां खड़ी कर सकते हैं गाड़ी

पुलिस ने बताया कि मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी छोर, मिंटो रोड – दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, जीपीओ, कस्तूरबा गांधी रोड आदि के आसपास से वाहनों को कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पुलिस ने कहा कि गोल डाक खाना, आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक, कॉपरनिकस मार्ग पर बड़ौदा हाउस से मंडी हाउस तक, डीडी उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड और प्रेस रोड क्षेत्र, आरके आश्रम मार्ग पर पंचकुइयां रोड, कॉपरनिकस लेन पर केजी मार्ग-फिरोजशाह क्रॉसिंग और विंडसर प्लेस पर वाहन चालक अपने वाहन पार्क कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें :-  "पीयूष गोयल के फोन पर भी आया नोटिफिकेशन, Apple को देना होगा जवाब" : 'हैकिंग' विवाद पर IT मंत्री

Latest and Breaking News on NDTV

इंडिया गेट पर रात 9 बजे के बाद…

इंडिया गेट पर रात 9 बजे के बाद आवाजाही भीड़ को देखते हुए बंद कर दी जाएगी. इस दौरान लोग अपनी गाड़ी लेकर गुजर सकते हैं, लेकिन वहां रुक नहीं पाएंगे. पार्किंग लॉट्स भी बंद कर दिये जाएंगे. पैदल यात्री की बड़ी संख्या में आवाजाही के मामले में वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. पैदल यात्रियों की अधिक भीड़ होने पर वाहनों को क्यू-प्वाइंट, सुनहरी मस्जिद, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस और राजिंदर प्रसाद रोड-जनपथ के आसपास और मथुरा रोड-पुराना किला रोड आदि से से मोड़ा जा सकता है. आगंतुकों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गयी है क्योंकि इंडिया गेट पर पार्किंग की जगह की कमी है.

लाल किला के आसपास सुरक्षा का कड़ा इंतजाम 

नए साल के जश्‍न को लेकर को लाल किले के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. नए साल के जश्‍न में भंग न पड़ जाए, इसे लेकर खास इंतजाम किये गए हैं. लाल किले के आसपास ट्रैफिक को रुकने की इजाजत नहीं होगी. शहर में पुलिस जगह-जगह बैरिकेडिंग कर चेकिंग करेगी, इसलिए शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचें. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए दिल्‍ली पुलिस ने खास इंतजाम किये हैं. 
 

नोएडा में कई जगह नो एंट्री

अगर आप नए साल का जश्‍न मनाने के लिए नोएडा आ रहे हैं, तो कई जगह आपको नो एंट्री के बोर्ड और डायवर्जन देखने को मिलेगा. मंगलवार दोपहर 3 बजे से यह पाबंदियां शुरू हो जाएंगी और बुधवार सुबह तक रहेंगी. इस दौरान 35 से ज्‍यादा स्‍थानों पर नो एंट्री और डायवर्जन मिलेगा. नोएडा के सेक्‍टर-18, गार्डन गलेरिया, जीआईपी, लॉजिक्‍स सिटी सेंटर, स्‍काई वन मॉल, गौड़ सिटी, गौड़ सिटी मॉल ग्रेनो वेस्‍ट और परी चौक के आसपास रोड डायवर्ट किया गया है. 

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली-NCR में 31 दिसंबर की रात को कितने बजे तक खुलेंगे क्लब-पब, कहां बंद रहेंगे रास्ते... यहां जानें सारी डिटेल

ये भी पढ़ें :- छुट्टियां, चुनाव, सुप्रीम कोर्ट के फैसले, साल 2025 की ये है A टू Z जानकारी


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button