देश

Bharat Bandh LIVE Updates: किसान संगठनों का भारत बंद आज, समर्थन में हरियाणा रोडवेज, ट्रेड और ट्रक यूनियन

नोएडा में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है…

Bharat Bandh: भारत बंद में देश की सभी किसान यूनियनों, हरियाणा रोडवेज के साथ ट्रक और ट्रेड यूनियन भी किसानों का समर्थन कर रही हैं. किसानों के ‘दिल्‍ली चलो’ मार्च के बीच भारत बंद का असर देशभर में देखा जा सकता है. भारत बंद का दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है. सड़के खाली नजर आ रही हैं. भारत बंद के चलते पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नोएडा में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है, जबकि दिल्ली में पहले से ही लागू है. इसके अलावा नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है. हालांकि, बंद के दौरान सब्जियों और अन्य फसलों की आपूर्ति, खरीद और बिक्री निलंबित रहेगी.

Bharat Bandh LIVE Updates…

ममता ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजपा पर निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की और दावा किया कि केंद्र सभी लक्ष्मण रेखाएं लांघ चुकी है. बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि उन्होंने किसानों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए पंजाब की अपनी निर्धारित यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया था.

भारत बंद शाम 4 बजे तक चलेगा. किसान कई मांगें कर रहे हैं….

  • किसान मांगे कर रहे हैं कि उनकी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी हो.
  • मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) का सुदृढ़ीकरण हो.
  • पुरानी पेंशन योजना की बहाली और औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों के सभी श्रमिकों के लिए पेंशन और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना.
  • फसलों के लिए एमएसपी सी2 50 (पूंजी की इनपुट लागत 50%) के स्वामीनाथन फार्मूले पर आधारित है.
  • खरीद की कानूनी गारंटी, कर्जमाफी, बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं और स्मार्ट मीटर नहीं.
  • खेती के लिए मुफ्त 300 यूनिट बिजली और व्यापक फसल बीमा.
  • अन्य मांगों के अलावा पेंशन में 10,000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी.
यह भी पढ़ें :-  किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च : चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, राजधानी में धारा 144 लागू; ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Bharat Bandh LIVE: हरियाणा के सभी टोल आज 3 घंटे के लिए टोल फ्री रहेंगे
किसान आंदोलन को लेकर आज हरियाणा में भी इसका पूरा असर रहेगा. हरियाणा के सभी टोल आज 3 घंटे के लिए टोल फ्री रहेंगे. दोपहर 12:00 से लेकर 4:00 तक किसानों का रोड जाम राकेश टिकैत गुट रहेगा. रोडवेज कर्मचारियों ने किसानों के सहयोग में चक्का जाम का ऐलान किया है. पुलिस प्रशासन की चप्पे चप्पे पर नजर रहेगी. 

Farmers Protest: भारत बंद को लेकर नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
यूपी के गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर जिले भर में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है. जिसमें अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं पर रोक भी शामिल है. पुलिस ने दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों को नोएडा में किये गये यातायात परिवर्तन को लेकर आगाह किया और लोगों को असुविधा से बचने के लिए ‘जहां तक संभव हो’ मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button