देश

CBI को बड़ी कामयाबी, मोहाली RPG हमले के मास्टरमाइंड को दुबई से डिपोर्ट कर लाया गया भारत

तरनेम संधू खालिस्‍तानी आतंकी लखबीर सिंह लांडा का भाई है.


नई दिल्‍ली:

स्‍वतंत्रता दिवस से पहले भारतीय एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है. बब्‍बर खालसा के एक आतंकी (Babbar Khalsa Terrorist) को दुबई से भारत लाने में सफलता मिली है. आतंकी तरसेम संधू (Tarsem Sandhu) को दुबई से डिपोर्ट कर भारत लाया गया है. संधू मोहाली आरपीजी हमले का मास्‍टरमाइंड है. सीबीआई के साथ ही एनआईए को भी तरसेम की काफी वक्‍त से तलाश थी. वह पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है और खालिस्‍तानी आतंकी लखबीर सिंह लांडा का भाई है.

सीबीआई के ग्लोबल ऑपरेशन सेंटर डिपार्टमेंट को एनआईए और इंटरपोल एनसीबी के साथ कॉर्डिनेट के बाद आतंकी को यूएई से भारत लाने में कामयाबी मिली है. आतंकी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद उसे आज डिपोर्ट किया गया है. 

एनआईए के अनुरोध पर रेड कॉर्नर नोटिस 

एनआईए ने आतंकी गतिविधियों के चलते तरसेम संधू के खिलाफ सीबीआई से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था. एनआईए के अनुरोध पर 13 नवंबर 2023 को सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. रेड कॉर्नर नोटिस सभी इंटरपोल सदस्‍यों को सर्कुलेट किया गया, जिससे आतंकी की लोकेशन का पता लगाया जा सके और उसकी गिरफ्तारी की जा सके. इंटरपोल को आतंकी की लोकेशन यूएई में मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया और उसे भारत डिपोर्ट किया गया. 

मई 2022 में हुआ था मोहाली आरपीजी हमला 

बता दें कि पंजाब के मोहाली में मई 2022 में पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय में रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया था, जिससे इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए थे. उस वक्‍त पंजाब पुलिस ने मामले में आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की सांठगांठ की ओर इशारा किया था.

यह भी पढ़ें :-  कोलकाता रेप-मर्डर: संजय रॉय, संदीप घोष और 4 डॉक्टर... इनके पास क्या हैं वो राज जो CBI पॉलीग्राफी से उगलवाएगी

ये भी पढ़ें :

* कैसे 2000 करोड़ रुपये की क्रिप्टो करेंसी हो गई चोरी? जानिए देश की सबसे बड़ी साइबर लूट की पूरी कहानी
* पति शराब पीकर मारता था, पत्नी ने पहले ईंट से फाड़ा सिर, फिर छाती पर बैठ खोपड़ी से निकाले मांस के चिथड़े
* बचपन के उस दर्द ने बना दिया हैवान, बरेली के साइको किलर का हिला देना वाला कबूलनामा


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button