Bihar Election Results 2024 Live : सारण की सीट पर क्या रोहिणी आचार्य रच पाएंगी इतिहास, रूडी से है मुकाबला
नई दिल्ली:
बिहार की 40 लोकसभा सीटों को लेकर रुझान आने शुरू हो गए हैं. अभी तक के रुझान में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस बार के चुनाव में बिहार की सारण सीट पर बेहद दिलचस्प मुकाबला है. इस सीट से इंडिया गठबंधन की तरफ से आरजेडी ने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि ये सीट लालू प्रसाद यादव की पारंपरिक सीट मानी जाती है. इस सीट से एनडीए गठबंधन की तरफ से बीजेपी ने राजीव प्रताप रूडी को मैदान में उतारा है. ये लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जन्मभूमि है. इस सीट को बिहार की सबसे हाई प्रोफाइल सीट कहा जाता है. 2008 में परिसीमन से पहले इसका नाम छपरा था. छपरा शहर सारण जिले का मुख्यालय भी है.
2019 में ऐसा रहा था परिणाम
अगर बात 2019 में हुए आम चुनाव की करें तो इस सीट से राजीव प्रताप रूडी ने यहां से जीत हासिल की ती. उस दौरान उन्हें यहां से करीब पांच लाख वोट मिले थे. 2019 में चंद्रिका राय को आरजेडी ने यहां से टिकट दिया था. चंद्रिका राय को कुल साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोट मिले थे.
सुबह 9.26 मिनट बजे
सारण सीट से आरजेडी की रोहिणी आचार्य अब आगे चल रही हैं. सुबह से इस सीट पर राजीव प्रताप रूडी आगे चल रहे थे.
सुबह 9.18 बजे
सारण सीट से राजीव प्रताप रूडी आरजेडी की रोहिणी आचार्य की तुलना में आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Vs 2019
India Election Results 2024 | प्रमुख चेहरे 2024
चुनाव परिणाम 2024 LIVE