छत्तीसगढ़

भाजपा प्रत्याशी को मिली नोटिस, जानिए क्या है वजह

रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश साहू को रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस भेजा है। उन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। शिकायत मिली थी कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेताओं ने रिटर्निंग ऑफिसर से इस बात की शिकायत की थी कि भाजपा नेता-कार्यकर्ता खरसिया क्षेत्र की महिलाओं को लुभाने के लिए महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवा रहे हैं। इसके अलावा बरगढ़ खोला के खम्हार निवासी रामदयाल राठिया ने भी रिटर्निंग ऑफिसर खरसिया से शिकायत की। उन्होंने कहा कि ग्राम साजापाली और जतरी में भाजपा महतारी वंदन योजना का फार्म भरवा रही है, जिसके तहत विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए देने का वादा भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किया है। आवेदन में हर महीने 1 हजार रुपए देने की बात भी लिखी मिली।

इसके बाद उड़नदस्ता ने 11 नवंबर को ग्राम साजापाली में पहुंचकर शिकायत की जांच की। यहां नरेश गबेल, राजेश गबेल, वृक्षलाल गबेल महिलाओं से महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाते हुए पाते गए। टीम को लगभग 110 खाली और 30 भरे हुऐ फार्म मिले। इन सभी को जब्त कर लिया गया। वहीं ग्राम जतरी में उड़नदस्ता दल ने जांच की, जिसमें पाया गया कि ग्राम ताराचंद सिदार भी 20-25 महिलाओं को महतारी वंदन योजना का पंजीयन फार्म देकर उन्हें लुभाने की कोशिश कर रहा है। यहां भी सभी फार्म को जब्त कर लिया गया। रिटर्निंग ऑफिसर खरसिया ने भाजपा प्रत्याशी महेश साहू को नोटिस जारी करते हुए लिखा कि वर्तमान में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत खरसिया में आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए कोई भी कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग की स्वीकृति के बिना नहीं किया जा सकता है। नोटिस में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ग्राम साजापाली, ग्राम सुपा और ग्राम जतरी में मतदाताओं से महतारी वंदन योजना का पंजीयन फॉर्म भरवाते हुए पाए गए हैं। फॉर्म में महिला मतदाता का नाम, पता सहित सभी व्यक्तिगत जानकारी भी भरवाई जा रही है। इस पंजीयन फॉर्म पर भारत के प्रधानमंत्री की तस्वीर भी लगी हुई है। ऐसे में महतारी वंदन योजना के तहत हर विवाहित महिला को प्रतिमाह 1000 यानी सालाना 12 हजार रुपये देने का प्रलोभन दिया जा रहा है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। रिटर्निंग ऑफिसर ने बीजेपी प्रत्याशी महेश साहू से इसे लेकर 2 दिन के अंदर जवाब मांगा है।

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button