देश

लखनऊ : दिल्ली और मिल्कीपुर में प्रचंड जीत पर बीजेपी ने मनाया जोरदार जश्न

दिल्ली विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली प्रचंड जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर ‘विजयोत्सव’ मनाया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह की मौजूदगी में हुए ‘विजयोत्सव’ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के लिए जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता के विश्वास का परिणाम है. जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की गरीब कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और संकल्पों पर भरोसा कर दिल्ली में भाजपा को जनादेश दिया है.

उन्होंने कहा कि अयोध्या की महान जनता ने मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को भारी अंतर से विजयी बनाया है. समाजवादी पार्टी सहित समूचे विपक्ष का जो निगेटिव एजेंडा था, उस नकारात्मक एजेंडे को नकारने का काम जनता ने किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा के मामले में अभूतपूर्व ढंग से काम किया है. चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मोदी-योगी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश की एनडीए गठबंधन की सरकार का रिपोर्ट कार्ड जन-जन के समक्ष रखा और सतत संपर्क और संवाद के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचे. जिसका परिणाम मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बड़े अंतर से विजय का आशीर्वाद के रूप में प्राप्त हुआ है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें :-  उत्तराखंड में जंगल की आग से निपटने के लिए एडवांस फॉरेस्ट फायर एप्लिकेशन तैयार, जानिए कैसे करता है काम

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी यह सब की सब अब समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है. भारतीय जनता पार्टी वर्तमान है, भारतीय जनता पार्टी भविष्य है, भारतीय जनता पार्टी है तो सुशासन है. भाजपा गरीबों के कल्याण, महिला सशक्तीकरण, युवाओं के उज्जवल भविष्य की गारंटी है. लोकतंत्र की सच्ची जीत हुई. भ्रष्टाचार, झूठ, लूट, गुंडागर्दी, तुष्टीकरण तथा परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोग हार गए हैं. हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में विजय की त्रिवेणी बह रही है, विपक्ष की राजनीति डूब रही है. दिल्ली की जीत, देश की जीत है. मिल्कीपुर की जीत, यूपी की जीत है. दिल्ली की जनसुनामी, नकारात्मकता, झूठ और साजिशों की राजनीति को जनता का करारा जवाब है. गरीब का बेटा प्रधानमंत्री है और रहेगा. मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा का विजय रथ बढ़ता जा रहा है. विपक्षियों का कोई भी षड्यंत्र और साजिश जनता के आशीर्वाद के आगे नहीं टिकेगी.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिल्ली विधानसभा और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुए अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की जीत है. देश की जनता लगातार विपक्ष की तुष्टीकरण, परिवारवाद तथा भ्रष्टाचार की राजनीति को नकारकर भाजपा के विकास और सुशासन को अपना आशीर्वाद दे रही है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button