देश

Exclusive: "डील के तहत अलग हुए BJP-JJP, जनता को पता है सच" – भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगाया आरोप

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) पर The Hindkeshariइंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहा कि इस बार वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे उनके ऊपर पूरे राज्य में चुनाव लड़ाने की जिम्मेदारी है और उन्हें कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भी काम करना है, लिहाजा दीपेंद्र हुड्डा को पार्टी चुनाव लड़ाएगी.  भूपेंद्र हुड्डा से जब भाजपा नेताओं के रोहतक सीट को लेकर दिए गए बयानों पर पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि कांग्रेस के लिए सिर्फ रोहतक की सीट महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि राज्य की सभी 10 सीट महत्वपूर्ण है और भाजपा सिर्फ रोहतक की बात क्यों कर रही है.

भूपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने राज में 10 में से 6 टिकट कांग्रेस पार्टी के बैकग्राउंड वाले लोगों को दिए हैं. भाजपा पिछले 5 सालों में अपने उम्मीदवार नहीं खोज पाई लिहाजा कांग्रेस से लाकर लोगों को टिकट दिया गया यह भाजपा की विफलता है. 

यह भी पढ़ें

नौकरी देने में राज्य सरकार विफल: हुड्डा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा  ने The Hindkeshariसिंह कहा कि राज्य सरकार नौकरियां देने में फेल रही है और पब्लिक सर्विस कमिशन के जरिए कोई नौकरी नहीं मिल पाई और इन लोगों ने परचून की दुकान लगाकर नौकरियां बेची हैं और नौकरी बांटने में जमकर करप्शन हुआ है और प्रदेश की जनता इस बात को अच्छी तरीके से जानती है.  भूपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा कि राज्य में भाजपा और जजपा का गठबंधन एक समझौते के तहत टूटा है, मैं इस बात को कह रहा हूं और यह राज्य की जनता को धोखा देने के लिए किया गया. लेकिन जनता इनका सच जान चुकी है और चुनाव में जवाब देगी. 

यह भी पढ़ें :-  MP की जनता के दिल में बसते हैं PM मोदी, कहीं नहीं थी सत्ता विरोधी लहर : BJP की जीत पर शिवराज चौहान

हरियाणा की बेटियों के साथ हुआ अन्याय: पूर्व सीएम

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने  आरोप लगाया कि हरियाणा की बेटियों के साथ अन्याय हुआ, उनको सड़कों पर बैठना पड़ा, पिछले 10 सालों में राज्य में अपराध बढ़े हैं शहर शहर में हत्याएं हो रही हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में विकास का काम ठप पड़ गया है. अपने 10 सालों के कार्यकाल में उन्होंने राज्य में सड़कों का जाल बिछाया था,  नए मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी और तमाम संस्थाएं खोली थी,नौकरियां बांटी थी , लेकिन भाजपा की सरकार में पिछले 10 सालों में कोई काम नहीं हुआ. 

चुनाव बाद पीएम पद का होगा फैसला: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

प्रधानमंत्री  पद को लेकर पूछे गए सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोकतंत्र में इसका फैसला चुनाव के बाद होता है और इंडिया गठबंधन चुनाव के बाद यह फैसला कर लेगा कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा. हुड्डा ने आरोप लगाया कि राज्य में पिछले 10 सालों में कोई नई यूनिवर्सिटी नहीं खुली, मेडिकल कॉलेज नहीं बने और मेट्रो का विकास ठप पड़ गया, यह सरकार सिर्फ नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रही है लेकिन जनता इनका सच जान चुकी है और चुनाव में जवाब दे दगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सूची जल्द आ जाएगी और पार्टी के अंदर टिकट के दावेदार बहुत है इसलिए देर हुई

ये भी पढ़ें- :

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button