देश

"बीजेपी को मिल सकती हैं 220 सीटें, नहीं बनेगी सरकार"': CM केजरीवाल का बड़ा दावा, BJP ने भी दी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री के बारे में सीएम केजरीवाल के बयान पर BJP ने साधा निशाना.

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को 220-230 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी. जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में कहा, “जेल से छूटने के बाद पिछले 20 घंटों में मैंने चुनाव विशेषज्ञों और लोगों से बात की और पता चला कि बीजेपी सरकार नहीं बनाने जा रही है.”

यह भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की लोकसभा सीटें घटेंगी. उन्होंने कहा, ”किसी भी राज्य में उनकी सीटें नहीं बढ़ेंगी. ये मेरा विश्लेषण है और राजनीतिक विश्लेषक भी कह रहे हैं कि बीजेपी को 220-230 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी. केजरीवाल ने दावा किया कि 4 जून को मोदी सरकार नहीं बन रही है. उन्होंने यह भी वादा किया कि जब इंडिया ब्लॉक की सरकार बनेगी तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा.

BJP ने केजरीवाल पर किया पलटवार

केजरीवाल के इन दावों पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल पर पलटवार किया और चुटकी लेते हुए कहा कि केजरीवाल उनकी पार्टी (बीजेपी) की उत्तराधिकार योजना के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन धनशोधन के आरोप में जेल में रहने के बावजूद उन्हें आप के किसी भी सहयोगी पर भरोसा नहीं हुआ जो उनका उत्तराधिकारी बन सके.

यह भी पढ़ें :-  जो कभी सत्ता में थे, वो अब देश विरोधी नैरेटिव फैला रहे हैं : देहरादून में बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़

त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल ने प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, कुमार विश्वास और किरन बेदी जैसे अपने सहयोगियों को पार्टी से बाहर कर दिया और उन सिद्धांतों को त्याग दिया जिसका समर्थन उन्होंने राजनीति में आने के दौरान किया था. त्रिवेदी ने मखौल उड़ाते हुए कहा कि जैसे कोई शराबी कभी कभी सच्चाई उजागर कर देता है, वैसे ही केजरीवाल भी शराब ‘घोटाले’ में शामिल होने और इसके लिए जेल जाने के बाद सच बोल दिया है.

त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल ने यह स्वीकार कर लिया है कि मोदी सत्ता बरकरार रखने वाले हैं. त्रिवेदी का इशारा परोक्ष तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के उस दावे की ओर था कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि अगले साल उनके (मोदी) 75 साल के होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री शाह उनके उत्तराधिकारी बनें. दरअसल केजरीवाल ने 75 वर्ष की आयु के बाद कई नेताओं को सरकारी पदों से हटाये जाने की बीजेपी की प्रथा का हवाला दिया था.

त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी को मौजूदा लोकसभा चुनाव में 220 से 230 से अधिक सीट नहीं मिलेंगी, जब आप नेता बीजेपी के प्रति इतनी नफरत होने के बावजूद इतनी सीट दे रहे हैं, तो इसका मतलब सत्तारूढ़ गठबंधन उनके द्वारा अनुमानित संख्या से लगभग दोगुना प्राप्त कर सकता है.

ये भी पढ़ें :- HAL Recruitment 2024: हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अपरेंटिस के 324 पद, वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा चयन

Video : Massive Protest In PoK: POK में प्रदर्शनकारियों का क्रूरता से दमन, Pakistan Police ने की AK 47 से Firing

यह भी पढ़ें :-  कार्यस्थल पर किसी भी रूप में यौन उत्पीड़न को गंभीरता से लिया जाना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button