देश

BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का अकासा एयर पर नुकसान पहुंचाने का आरोप, एयरलाइन ने कहा- 'करेंगे जांच'

नई दिल्ली:

अकासा एयर ने शुक्रवार को कहा कि वो दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के ‘विमान से उतरने के दौरान नुकसान पहुंचाने’ के आरोप की जांच करेगी. सांसद ने आरोप लगाया था कि एयरलाइन कर्मचारियों ने साजिश रची और उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें

अकासा एयर की उड़ान से 15 फरवरी को सांसद के मुंबई से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद हुई घटना के बारे में तुरंत जानकारी नहीं मिल सकी है.

शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ठाकुर ने आरोप लगाया कि अकासा एयर के ड्यूटी मैनेजर इमरान और उनके सहयोगियों ने साजिश रची और उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

प्रज्ञा ठाकुर ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए मंत्री से इस घटना के बारे में कार्रवाई करने का अनुरोध किया.

वहीं अकासा एयर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘15 फरवरी, 2024 को हमारे विमान से सांसद प्रज्ञा ठाकुर को उतरने के दौरान हुए अनुभव पर हमें खेद है. उन्हें हुई किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं.”

बयान में एयरलाइन ने कहा, ‘‘हम घटना की विस्तार से जांच करेंगे. हम इसे सीखने और अपनी सेवाओं में सुधार जारी रखने के अवसर के रूप में लेंगे.”

यह भी पढ़ें :-  बजट 2024 : एग्जाम और सेलेक्शन की बेहतरी के लिए, UPSC को मिले 200 करोड़ से अधिक रुपये

प्रज्ञा सिंह ठाकुर लोकसभा में भोपाल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button