BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का अकासा एयर पर नुकसान पहुंचाने का आरोप, एयरलाइन ने कहा- 'करेंगे जांच'

नई दिल्ली:
अकासा एयर ने शुक्रवार को कहा कि वो दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के ‘विमान से उतरने के दौरान नुकसान पहुंचाने’ के आरोप की जांच करेगी. सांसद ने आरोप लगाया था कि एयरलाइन कर्मचारियों ने साजिश रची और उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें
अकासा एयर की उड़ान से 15 फरवरी को सांसद के मुंबई से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद हुई घटना के बारे में तुरंत जानकारी नहीं मिल सकी है.
शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ठाकुर ने आरोप लगाया कि अकासा एयर के ड्यूटी मैनेजर इमरान और उनके सहयोगियों ने साजिश रची और उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.
मा.उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी मुंबई से दिल्ली @AkasaAir फ्लाइट नंबर QP1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों द्वारा षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया।अपेक्षा करती हूं आप कार्यवाही अवश्य करेंगे।
जय श्री राम
— Sadhvi Pragya Singh Thakur (@sadhvipragyag) February 15, 2024
प्रज्ञा ठाकुर ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए मंत्री से इस घटना के बारे में कार्रवाई करने का अनुरोध किया.
बयान में एयरलाइन ने कहा, ‘‘हम घटना की विस्तार से जांच करेंगे. हम इसे सीखने और अपनी सेवाओं में सुधार जारी रखने के अवसर के रूप में लेंगे.”
प्रज्ञा सिंह ठाकुर लोकसभा में भोपाल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं.