देश

BJP ने J&K चुनाव के लिए जारी किए छह उम्मीदवारों का नाम, जानिए किसे कहां से मिला टिकट


नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने छह और उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है. बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना नौशेरा (Ravindra Raina Nowshera) से चुनाव लड़ेंगे. जिन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं वहां दूसरे चरण में चुनाव होने वाले हैं. लाल चौक सीट पर बीजेपी ने इंजी. एजाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं ईदगाह सीट से आरिफ राजा को बीजेपी का टिकट मिला है.खानसाहिब सीट से डॉ. अली मोहम्मद मीर पार्टी के प्रत्याशी होंगे. चरार-ए-शरीफ से जाहिद हुसैन बीजेपी के कैंडिडेट होंगे. राजौरी से विबोध गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है.

विधानसभा सीट     उम्मीदवार के नाम
लाल चौक  इंजी. एजाज हुसैन
ईदगाह आरिफ राजा
खानसाहिब  अली मोहम्मद मीर
चरार-ए-शरीफ जाहिद हुसैन
नौशेरा रविंदर रैना
राजौरी (अजजा) विबोध गुप्ता

उम्मीदवारो की 2 लिस्ट पहले जारी हो चुकी है
इससे पहले बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों के 2 लिस्ट जारी किए गए थे. पहली लिस्ट को वापस लेने के बाद उसकी जगह संशोधित पहली लिस्ट जारी कर की गयी थी. पार्टी उम्मीदवारों की संशोधित लिस्ट में भाजपा ने पहले चरण के मतदान वाले 15 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. 

इन उम्मीदवारों को मिला था टिकट
भाजपा ने पाम्पोर से इंजी. सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, इन्दरवल से तारिक कीन, किश्तवाड से शगुन परिहार, पाडेर-नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा से गजय सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबाण से राकेश ठाकुर और बनिहाल से सलीम भट्ट को चुनावी मैदान में उतारा है. 

यह भी पढ़ें :-  मणिपुर : NPP ने बीरेन सिंह सरकार से वापस लिया समर्थन

ये भी पढ़ें:-

कश्मीर की डल झील में है दुनिया का अकेला तैरता डाकघर, जानिए इसकी कहानी


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button