Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

हरियाणा स्थानीय निकाय चुनाव में भी BJP की बम-बम, अब दौड़ेगी 'ट्रिपल इंजन' की सरकार


नई दिल्ली:

बीजेपी की जीत का रथ हरियाणा पहुंच गया है. पार्टी ने राज्य के 10 में से नौ नगर निगमों में शानदार जीत दर्ज की है. 10वें नगर निगम में भी उसे जीत मिलनी तय है. बीजेपी ने इससे पहले उत्तराखंड, गुजरात और छत्तीसगढ़ के स्थानीय निकाय चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी. इन चारों राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं. इस तरह अब इन राज्यों में तीन इंजन की सरकार हो गई है. इन राज्यों की जनता ने एक बार फिर बीजेपी पर विश्वास जताया है. इस साल यह बीजेपी की चौथी जीत है. पिछले महीने फरवरी में कराए गए दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भी बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अपनी सरकार बनाई थी. हरियाणा नगर निकाय चुनाव की खास बात यह रही कि 10 नगर निगमों में से सात में महिलाएं मेयर चुनी गई हैं.इस साल अब तक हुए तीन राज्यों के नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. 

10 में से नौ नगर निगमों में बीजेपी का मेयर

बुधवार को घोषित हरियाणा नगर निकाय चुनाव के परिणामों के मुताबिक बीजेपी ने 10 नगर निगम में से नौ में जीत दर्ज की है. इस चुनाव की खास बात यह रही कि कांग्रेस का किसी भी नगर निगम में खाता नहीं खुला. दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का गढ़ माने जाने वाले रोहतक में कांग्रेस उम्मीदवार सूरजमल किलोई को 45 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. उन्हें बीजेपी के  ने हराया. कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी शैलजा सिरसा से सांसद हैं. लेकिन सिरसा नगर परिषद में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है. 

यह भी पढ़ें :-  "'इंडिया' गठबंधन के प्रति संकल्पित, लेकिन कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में अपनी सीमाएं...": टीएमसी

बीजेपी की प्रवीन जोशी ने फरीदाबाद, प्रवीन पोपली ने हिसार, रेणुबाला गुप्ता ने करनाल, कोमल सैनी ने पानीपत, रामअवतार वाल्मिकी ने रोहतक, सुमन बहमनी ने यमुनानगर, राजीव जैन ने सोनीपत, सैलदा सचदेवा ने अंबाला और राजरानी मल्होत्रा ने गुरुग्राम नगर निगम में मेयर पद पर जीत दर्ज की है. इस शानदार जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जनता का आभार जताते हुए कहा है कि ट्रिपल इंजन की सरकार जन-जन का विकास करेगी.  

मेयरों में महिलाओं का बोलबाला

हरियाणा के 10 नगर निगमों में से सात में महिलाएं मेयर चुनी गई हैं. केवल तीन नगर निगमों में ही पुरुष मेयर चुने गए हैं. जो महिलाएं मेयर चुनी गई हैं उनमें- गुरुग्राम की राज रानी, यमुनानगर की सुमन बहमनी, पानीपत की कोमल सैनी, फरीदाबाद की प्रवीण बत्रा जोशी, मानेसर की डॉ इंद्रजीत यादव, अंबाला की सैलजा सचदेवा और करनाल की रेणु बाला शामिल हैं. फरीदाबाद में बीजेपी की प्रवीण बत्रा जोशी ने तीन लाख 16 हजार 852 वोट से यह चुनाव जीतकर नगर निकाय चुनाव में जीत का नया रिकॉर्ड बना दिया है. वहीं पुरुषों में सोनीपत में राजीव जैन, रोहतक में राम अवतार वाल्मीकि और हिसार में प्रवीन पोपली मेयर चुने गए हैं. 

इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनाव प्रचार में जमकर पसीना बहाया था.

हरियाणा के फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल, यमुनानगर, गुरुग्राम और मानेसर में मेयर पद के लिए चुनाव दो मार्च को कराया गया था. वहीं अंबाला और सोनीपत में मेयर पद का उपचुनाव भी दो मार्च को ही कराया गया था. प्रदेश की 21 नगर पालिकाओं के लिए भी दो मार्च को मतदान हुआ था तो पानीपत नगर पालिका के लिए नौ मार्च को मतदान कराया गया था. 

यह भी पढ़ें :-  हिमाचल प्रदेश मस्जिद विवाद : विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को दो घंटे के बंद का आह्वान किया

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव  में भी खिला था कमल

इससे पहले इस साल जनवरी में उत्तराखंड में भी नगर निकाय के चुनाव कराए गए थे. इन चुनावों में भी बीजेपी को शानदार सफलता मिली थी. राज्य के 11 नगर निगमों में से 10 में  बीजेपी के उम्मीदवार मेयर का चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे. बीजेपी देहरादून, ऋषिकेश, कोटद्वार, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, काशीपुर, अल्मोड़ा, कोटद्वार, हरिद्वार, रुड़की और रुद्रपुर में अपना मेयर बनवाने में कामयाब रही थी. बीजेपी केवल श्रीनगर सीट ही नहीं जीत पाई. वहां से निर्दलीय आरती भंडारी ने जीत दर्ज की. कांग्रेस के हाथ इस बार खाली ही रहे, जबकि इससे पहले 2018 के चुनाव में कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. उस चुनाव में बीजेपी को पांच नगर निगमों में जीत मिली थी. 

गुजरात और छत्तीसगढ़ की जनता ने भी दिया बीजेपी का साथ

इसके बाद पिछले महीने गुजरात में कराए गए स्थानीय निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने जीत का परचम लहराया. बीजेपी ने जूनागढ़ महानगरपालिका (जेएमसी) के साथ-साथ 68 में से 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में जीत दर्ज की थी. गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव का मतदान 16 फरवरी को कराया गया था. कांग्रेस केवल देवभूमि द्वारका जिले की सलाया नगर पालिका में ही जीत दर्ज कर पाई.वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) ने दो नगर पालिकाओं में जीत दर्ज की थी. 

रोहतक में जीते राम अवतार वाल्मीकि को कंधे पर उठाए बीजेपी के कार्यकर्ता.

रोहतक में जीते राम अवतार वाल्मीकि को कंधे पर उठाए बीजेपी के कार्यकर्ता.

गुजरात के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी नगर निकाय चुनाव कराए गए थे. वहां भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में चुनाव कराया गया था. महापौर की सभी 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने नगर पालिका की 35 सीटों और नगर पंचायत के 114 सीटों पर जीत हासिल की थी. नगर पालिका के चुनावों में केवल आठ में ही कांग्रेस को जीत मिली थी. 

यह भी पढ़ें :-  मेरठ : नौचंदी में शबीना अदीब के मुशायरे पर बीजेपी के सदस्यों ने जताई आपत्ति

ये भी पढ़ें: हड्डियां और इंसानी बालों वाले कलश… मुंबई के लीलावती अस्पताल में काला जादू किए जाने का दावा


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button