BJP की छठी लिस्ट जारी, राजस्थान में मौजूदा सांसदों के टिकट काटे, जानें कौन हैं नए उम्मीदवार
जयपुर:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों की घोषणा मंगलवार को की. इसके तहत पार्टी ने इन सीट से दोनों मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को तीन उम्मीदवारों की छठी सूची नयी दिल्ली में जारी की. इसमें पार्टी ने राजस्थान के दौसा (अनुसूचित जनजाति) संसदीय क्षेत्र से कन्हैया लाल मीणा और करौली-धौलपुर (अनुसूचित जाति) लोकसभा सीट से इंदु देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया है. जाटव करौली पंचायत की प्रधान रही हैं तो कन्हैयालाल पूर्व विधायक हैं.
यह भी पढ़ें
कांग्रेस ने दौसा से मुरारी लाल मीणा और करौली-धौलपुर से भजनलाल जाटव को टिकट दिया है. भाजपा ने राजस्थान की 25 लोकसभा सीट में से 24 पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. भीलवाड़ा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किया जाना बाकी है.
वहीं कांग्रेस ने अब तक कुल 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने सीकर सीट मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के साथ गठबंधन के तहत छोड़ी है. पार्टी ने बांसवाड़ा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीट श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा.
इसके अलावा, बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बागीदौरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव 26 अप्रैल को होगा. यह सीट, कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय के कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)