Breaking LIVE: कुणाल कामरा ने जारी किया स्टेटमेंट, कहा – 'मैं माफी नहीं मांगूंगा'

महाराष्ट्र के मुंबई में कुणाल कामरा द्वारा अपने शो में किए गए एक मजाक को लेकर मामला बेहद गंभीर हो गया है. इसी बीच कामरा ने अपनी स्टेटमेंट भी जारी कर दी है और कहा है कि वह इसके लिए माफी नहीं मांगेंगे. कुणाल कामरा ने अपनी स्टेटमेंट में यह भी कहा कि जिस वेन्यू पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है, उस जगह का उनकी स्टेटमेंट से कोई लेना देना नहीं है. वो जगह केवल एक प्लेटफॉर्म है. इतना ही नहीं कुणाल कामरा ने यह भी कहा कि वह इस मामले के शांत होने तक अपने बिस्तर के नीचे छिपकर नहीं बैठेंगे और साथ ही कानूनी कार्रवाई में पूरी तरह समर्थन देंगे. इसके अलावा आज दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली का बजट पेश करेंगी. इसके अलावा बिहार में 12वीं का बोर्ड रिजल्ट भी आज सामने आने वाला है. ऐसे में देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों से अपडेटिड रहने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.