Budget 2024 Live Updates : अंतरिम बजट पेश करने संसद पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Interim Budget 2024 Live Updates : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट (Budget 2024) पेश करेंगी. ये एक अंतरिम बजट होगा. जिसे अगले कुछ महीनों को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है. आम चुनाव के परिणाम आने के बाद जब देश में नई सरकार बनेगी तो फिर से पूर्ण बजट पेश किया जाएगा.
वित्त मंत्री द्वारा पेश किए जाने वाले अंतरिम बजट से भी आम लोगों और खास तौर पर टैक्स पेयर्स को खासी उम्मीद है. वहीं, जानकारों का मानना है कि चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार इस बजट में आम जनता को कई बड़ी राहत दे सकती है. हालांकि, इसका खुलासा तो बजट के पेश होने के बाद ही हो पाएगा कि वित्त मंत्री अपने ऐलान से किस तरीके से आम लोगों को फायदा पहुंचा सकती हैं.
यहां पढ़िए Live Updates of Union Budget 2024 से जुड़ी हर जानकारी :
#WATCH दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट पेश करेंगी। pic.twitter.com/HxUwyON6af
– ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
अंतरिम बजट से पहले शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले जरूर, लेकिन कुछ पल में मार्केट लाल निशान में दिखाई देने लगे हैं. वैसे आज बजट पेश होने के बाद ही मार्केट का रुख साफ होगा.
संसद भवन पहुंची निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच चुकी है. बजट से आम जनता महंगाई में राहत की उम्मीद कर रही है.
Union Budget 2024 Live:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण का सीधा प्रसारण संसद के आधिकारिक चैनल Sansad TV और दूरदर्शन पर किया जाएगा.
Union Budget 2024 Live:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने के लिए संसद भवन पहुंच गई हैं. वो अब से कुछ ही देर में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगी.
Union Budget 2024 Live:
विशेषज्ञों का कहना है कि घर खरीदने वालों को उम्मीद है कि धारा 24 के तहत आवास ऋण के ब्याज पर मौजूदा ₹ 2 लाख की छूट को बढ़ाकर लगभग ₹ 5 लाख कर दिया जाएगा.
Union Budget 2024 Live:
अंतरिम बजट से देश के रियल एस्टेट सेक्टर को भी बहुत उम्मीदें हैं. रियल एस्टेट सेक्टर बीते लंबे समय से इस सेक्टर को उद्योग का दर्जा दिए जाने की मांग करता रहा है. उम्मीद है कि इस बजट में इस मांग को पूरा कर दिया जाएगा.
Union Budget 2024 Live:
अंतरिम बजट एक अस्थायी वित्तीय योजना है जो चुनाव के बाद नई सरकार के कार्यभार संभालने तक सरकार के खर्चों को कवर करती है. अंतरिम बजट में नए वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के लिए सरकार के आवश्यक व्यय को पूरा करने के लिए संसद की मंजूरी मांगी जाती है.
वेतन पर अधारित करदाता आयकर स्लैब में बदलाव, उच्च मानक कटौती सीमा और धारा 80सी और 80डी के तहत छूट में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं.
निर्मला सीतारमण करेंगी मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी
निर्मला सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अपना लगातार छठा बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, देसाई ने 1959 और 1964 के बीच पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया.
निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी अंतरिम बजट
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने वाली हैं. यह बजट अंतरिम बजट होगा.