देश

CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीखों का किया ऐलान

CBSE ने इस बात का ध्यान रखा है कि दो विषयों के बीच समय का पर्याप्त अंतर हो. (प्रतीकात्‍मक)

नई दिल्‍ली :

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख (Exam Date) की घोषणा कर दी है. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. सीबीएसई के मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 मार्च को और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो अप्रैल को समाप्त होंगी. 

यह भी पढ़ें

परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय बोर्ड ने इस बात का ध्यान रखा है कि दो विषयों के बीच समय का पर्याप्त अंतर हो. बारहवीं कक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम तय करते समय जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखा गया है.”

उन्होंने कहा कि व्यापक संख्या में विषय होने के चलते परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि दो अलग-अलग विषय चुनने वाले छात्रों की परीक्षा एक ही दिन नहीं पड़े. 

पंद्रह फरवरी को 10वीं कक्षा के लिए पांच विषयों – पेंटिंग, राई, गुरुंग, तमांग और शेरपा की परीक्षा होगी. 

इसी तरह, 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा के पहले दिन चार विषयों – उद्यमिता, कोकबोरोक, पूंजी बाजार परिचालन और शारीरिक गतिविधि प्रशिक्षक परीक्षा होगी. 

ये भी पढ़ें :

* CBSE बोर्ड ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का सिलेबस ही नहीं Internal Assessment क्राइटेरिया भी हिन्दी में किया अपलोड, लिस्ट यहां देखें

* CBSE बोर्ड की परीक्षा 2024 और मैथ का Syllabus, मैथ पेपर में इन टॉपिक्स से नहीं होंगे सवाल

* NEET पात्रता मानदंड में संशोधन, 12वीं में बॉयोलॉजी नहीं पढ़ने वाले स्टूडेंट भी अब बन सकेंगे Doctor

यह भी पढ़ें :-  बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में 1 अधिकारी सहित 4 गिरफ्तार

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button