60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पार्श्वनाथ लैंडमार्क के सीईओ को पुलिस ने IGI एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
नई दिल्ली:
रियल एस्टेट फर्म पार्श्वनाथ डेवलपर्स की सहायक कंपनी पार्श्वनाथ लैंडमार्क डेवलपर्स के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजीव जैन को 60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.
गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 निवासी संजीव जैन को दिल्ली पुलिस विशेष कार्य बल (एसटीएफ) शाहदरा की एक टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.
शाहदरा के पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के सामने उपस्थित होने में असमर्थता के कारण सीईओ के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट के बाद संजीव जैन को शाहदरा की एसटीएफ टीम ने शनिवार को आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.”
बयान में कहा गया कि संजीव जैन के खिलाफ वारंट रजत बब्बर द्वारा दर्ज कराए गए मामले के संबंध में जारी किया गया था. इसमें आगे कहा गया, संजीव जैन के खिलाफ शाहदरा पुलिस स्टेशन में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग की ओर से चार गैर जमानती वारंट और एक जमानती वारंट जारी किया गया है.
बयान में कहा गया कि संजीव जैन को रविवार को आयोग के समक्ष पेश किया गया था.