जनसंपर्क छत्तीसगढ़

CG – न्यायधानी में हाई प्रोफाइल जुआरियों पर एक्शन : पुलिस की रेड में कई बड़े धन्ना सेठ रंगे हाथ पकड़े गए, एक पेटी कॉइन, 41 हजार कैश, 11 मोबाइल जप्त…..

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां रसूखदार जुआरियों के जुआ के फड़ में छापा मार पुलिस ने 9 रसूखदार जुआरियों को पकड़ा है। जुआरी प्लास्टिक के कॉइन के टोकन से जुआ खेल रहे थे। जुआरियों में बिलासपुर महापौर पूजा विधानी का जेठ,होटल कारोबारी समेत रसूखदास जुआरी कॉइन और कैश से जुआ खेलते पकड़ाए है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

सरकंडा टीआई निलेश पांडे को मुखबिर से सूचना मिली कि कोनी रोड़ लोधीपारा में कुछ रसूखदार जुआरी रुपए पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती और प्लास्टिक के कॉइन से जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना से एसएसपी रजनेश सिंह को अवगत करवाया गया। उन्होंने एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल को छापा कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

टीआई निलेश पांडे पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे। कोनी रोड़ स्थित महावीर अग्रवाल के जिस बाड़ा में जुआ खेलने की सूचना मिली थी उसे पहले चारों तरफ से घेरेबंदी की गई और फिर टीम ने अंदर दबिश दी। अंदर रसूखदार 9 जुआरी कैश और प्लास्टिक का कॉइन लेकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने जुआरियों के पास से 41 हजार 500 रुपए नगद,प्लास्टिक का एक पेटी कॉइन,ताश पत्ती ,11 मोबाइल जप्त किया है।

पुलिस के रेड के बाद रसूखदार जुआरियों ने एप्रोच लगाने की कोशिश की। सभी पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई। वहीं कार्यवाही के दौरान कई रसूखदारों और जुआरियों के परिचितों की भीड़ सरकंडा थाना में जुट गई। पुलिस पर कार्यवाही रोकने के लिए दबाव बनाने की कोशिश भी की गई।

पुलिस ने जिन जुआरियों को गिरफ्तार किया उनमें लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारी करने वाला पारुल राय भी था। वह भगवती कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्म चलाता है। फर्म का वह संचालक है। उसने अपना वास्तविक नाम पारुल राय की जगह पारस राय बता दिया ताकि पुलिस रिकॉर्ड और कार्यवाही में उसका नाम न आ सके।

यह भी पढ़ें :-  National Pulse Polio Campaign : मुख्यमंत्री ने बच्चों को दवा पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

गिरफ्तार आरोपी:

महावीर बाड़ा ( जहां जुआ पकड़ाया) के मालिक सुशील अग्रवाल (60) पिता स्व. महावीर प्रसाद अग्रवाल निवासी पुराना सरकंडा बिलासपुर शामिल है।

64 वर्षीय विजय विधानी पिता स्व. रेलू विधानी निवासी हेमूनगर चौक थाना तोरवा जिला बिलासपुर हैं। 79 वर्षीय हरवंश लाल पिता मुल्कराज अजमानी निवासी दयालबंद बिलासपुर होटल कारोबारी है। पारस राय नाम लिखवाने वाला 48 वर्षीय पारुल राय पिता राजेश राय निवासी 27 खोली थाना सिविल लाइन पीडब्ल्यूडी का ठेकेदार है। रमेश कुमार अग्रवाल पिता गोपाल प्रसाद अग्रवाल उम्र 70 वर्ष निवासी अग्रसेन चौक बिलासपुर। चन्द्रशेखर अग्रवाल पता पूरनचंद अग्रवाल उम्र 64 वर्ष निवासी 64 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप चौक अकलतरा जिला जांजगीर चांपा।

बिहारी ताम्रकार पिता स्व. दुखीराम ताम्रकार उम्र 66 वर्ष निवासी भाजपा कार्यालय के सामने करबला रोड थाना कोतवाली जिला बिलासपुर। तेजेस्वर वर्मा पिता रामाधार वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी गोड़पारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर। सुनील अग्रवाल पिता स्व. राधाकृष्ण अग्रवाल उम्र 60 वर्ष निवासी चांटीडीह सरकण्डा।

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button